Breaking News
Good policing : पुलिस अधीक्षक ने महानदी के टापू में फंसे लोगों को बाहर निकालने वाले पुलिसकर्मियों एवं ग्रामीणों को किया सम्मानित,GOOD NEWS : जिले की पुलिस चला रही विशेष जागरूकता अभियान, सार्वजनिक स्थानों, साप्ताहिक बाजारों में उड़ान सामर्थ्य का, हौसले का अभियान के तहत,अभिव्यक्ति ऐप सहित,गुड-टच, बैड-टच, यातायात, साईबर एवं महिला संबंधी अपराधों को लेकर कर रही जागरूक,,,,,पढ़िएशहर में यातायात व्यवस्था,यात्रियों की सुविधा,और पार्किंग सहित बसों के स्टॉपेज को लेकर ,यातायात प्रभारी,और प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने ली बस संचालकों, बस चालकों एवं बस एजेंटों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश,,धमतरी क्राइम : एयरटेल कंपनी के टॉवर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 9 आरोपियों को कुरूद पुलिस ने रायगढ़ से किया गिरफ्तार,आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सहित अन्य जिलों में भी है अपराध दर्ज,CG CRIME : ठगों पर पुलिस की कार्यवाही, करोडों की ठंडी करने वाले चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 9 डायरेक्टरों को मुंगेली पुलिस कर चुकी पूर्व में गिरफ्तार,,छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने परिवार परामर्श केन्द्र जांजगीर का किया भ्रमण, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से दैनिक क्रियाकलापों के संबंध में की चर्चा Breaking news : तीन लाख की सुपारी लेकर निर्मम हत्या, 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों ने गड़ा धन निकालने का झांसा देकर दिया था घटना को अंजाम, मुंगेली पुलिस की विशेष टीम किस तरह पहुंची हत्यारों तक पढ़िए पूरी खबर,,,,The Prime NewsBreaking Mungeli : गांजा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 5 तस्करो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से गांजा सहित दो लक्जरी कार जप्त, जिसकी कीमत 12 लाख रुपए से अधिक, नशे के सौदागरों मचा हड़कंप,,,CRIME :  नशे के विरूद्ध मुंगेली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, बीते 5 दोनो में 11 पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही,वहीं अवैध शराब बेचने वाले 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,आरोपियोें के कब्जे से अवैध शराब भी जप्त,,,,CRIME NEWS : महिला संबंधी अपराध पर मुंगेली पुलिस की बड़ी गई कार्यवाही, दो नाबालिग अपहृता को को किया बरामद,नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कबीरधाम से किया गिरफ्तार,,

न्यायधानी बिलासपुर भाजपा ने रायपुर कार्यालय में हुई तोड़फोड़ के विरोध में मुख्यमंत्री बघेल का फूका पुतला।

 

बिलासपुर: कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यालय रायपुर में किये गये तोड़फोड एवं भाजपा नेताओं के पोस्टर पर कालिख फेकने व भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ की गई मारपीट के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा बिलासपुर के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर में पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की।

 

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रायपुर भाजपा कार्यालय में किये गये तोड़फोड एवं भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ किये गये मारपीट घोर निंदनीय है। श्री अग्रवाल ने कहा कि अदालत का फैसला यह दर्शाता है कि राहुल गाँधी ने देश के ओबीसी समाज के बारे में जो अनर्गल और आपत्तिजनक बातें 2019 के चुनाव में की थी, उसकी हम सब ने तब भी निंदा की थी, आज भी निंदा कर रहे हैं क्योंकि उनकी बातें काफी अपमानजनक थी। देश का क़ानून और देश का संविधान सबसे ऊपर है और उसकी नजर में देश के सभी नागरिक समान हैं। अदालत का निर्णय यह भी सिद्ध करता है कि चाहे कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो, यदि उसने अपराध किया है तो उसे सजा जरूर मिलेगी।

 

भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यालय रायपुर किये गये तोड़फोड़ एवं भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ किये मारपीट पर अपना विरोध प्रगट करते हुए कहा कि अदालत द्वारा सजा सुनाने के बावजूद जिस तरह से राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उन अपमानजनक बातों को सही ठहरा रहे हैं, वह बताने के लिए काफी है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं की मंशा क्या है। क्या देश की जनता के खिलाफ देश के एक बड़े नेता का ऐसा निंदनीय बोलना उन्हें शोभा देता है? क्या यह देश के संविधान का अपमान नहीं है? क्या यह आत्मसम्मान के साथ जीने वाले सभी लोगों का अपमान नहीं है? क्या राहुल गाँधी देश से और देश के संविधान से इतने बड़े हो गए हैं कि हमें गाली देने का उन्हें अधिकार मिल गया है?

 

युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट किया गया है यह उनके गुंडा होने का परिचय देता है, भाजपा कार्यालय जिसे हम अपना मंदिर मानते है कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा वहॉ तोड़फोड़ किया गया जो घोर निंदनीय है। कांग्रेस किस लोकतंत्र के हिसाब से हिंसा कर रही है भाजपा कार्यालयों पर हमले कर रही है, ये दुर्भाग्यजनक बात है कि हमले कांग्रेस के लोग कर रहे है और एफआईआर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हो रही है सही मायने में यही लोकतंत्र की हत्या है।

 

युवा मोर्चा के जिला प्रभारी दीपक सिंह ने कहा कि राहुल गाँधी और कांग्रेस के नेता यदि मानते हैं कि वे अपने ही देश के नागरिक को अपशब्द कह सकते हैं तो देश की जनता को भी देश के संविधान ने आपके खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का अधिकार दिया है। यदि राहुल गाँधी और देश की जनता को लगता है कि वे देश के संविधान और देश के क़ानून से ऊपर हैं तो ये उनकी भूल है।

 

पुतला दहन में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी, युवा मोर्चा जिला प्रभारी दीपक सिंह, गौरी गुप्ता, अनमोल झा, रितेश अग्रवाल, ओमकार पटेल, धनंजय गोस्वामी, पुष्पेन्द्र दास महंत, सन्नी केसरी, आशीष साहू, शैलेन्द्र यादव, अमित तिवारी, दीपक शर्मा, रौशन सिंह, इंशु गुप्ता, रोहित मिश्रा, नवीन उभरानी, आदित्य तिवारी, केतन सिंह, नितिन पटेल, अभिषेक चौबे, सिद्धार्थ शुक्ला, गोल्डी विश्वकर्मा, सागर वर्मा, संदीप केसरी, देवेश खत्री, यश देवांगन, संदीप यादव, संदीप तिवारी, पिंकी नागवानी, हरिकेश गुप्ता, विशाल मिश्रा, आशीष तिवारी, मोनू रजक, वैभव गुप्ता, विश्वजीत ताम्रकार, भास्कर पटेल, ऋषभ चतुर्वेदी, राज कैवर्त, टिकेश्वर कौशिक, तुषार चंद्राकर, अरविंद साहू, राहुल सिंह, द्रोण साहू, सरजू यादव, आदर्श वेरिया, अंचल दुबे, अमित सिंग, साहिल, विष्णु कौशिक, सचिन सोनी, साहिल भाभा, करन पाण्डेय सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Corona live

GOOD NEWS : जिले की पुलिस चला रही विशेष जागरूकता अभियान, सार्वजनिक स्थानों, साप्ताहिक बाजारों में उड़ान सामर्थ्य का, हौसले का अभियान के तहत,अभिव्यक्ति ऐप सहित,गुड-टच, बैड-टच, यातायात, साईबर एवं महिला संबंधी अपराधों को लेकर कर रही जागरूक,,,,,पढ़िए

शहर में यातायात व्यवस्था,यात्रियों की सुविधा,और पार्किंग सहित बसों के स्टॉपेज को लेकर ,यातायात प्रभारी,और प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने ली बस संचालकों, बस चालकों एवं बस एजेंटों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश,,

धमतरी क्राइम : एयरटेल कंपनी के टॉवर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 9 आरोपियों को कुरूद पुलिस ने रायगढ़ से किया गिरफ्तार,आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सहित अन्य जिलों में भी है अपराध दर्ज,

Breaking news : तीन लाख की सुपारी लेकर निर्मम हत्या, 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों ने गड़ा धन निकालने का झांसा देकर दिया था घटना को अंजाम, मुंगेली पुलिस की विशेष टीम किस तरह पहुंची हत्यारों तक पढ़िए पूरी खबर,,,,The Prime News

Breaking Mungeli : गांजा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 5 तस्करो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से गांजा सहित दो लक्जरी कार जप्त, जिसकी कीमत 12 लाख रुपए से अधिक, नशे के सौदागरों मचा हड़कंप,,,

Rashifal

error: Content is protected !!