न्याय : पूर्व प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा, प्रेमिका की हत्या का मक्के के खेत मे दफना दिया था शव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सुनाई सजा,पीढ़ियों पूरी मर्डर मिस्ट्री,,,,

 

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : प्रेमिका की हत्या के मामले में आरोपी पूर्व प्रेमी को अंततः आजीवन कारावास की सजा हुई, जशपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा सजा सुनाई गई,

न्यायालय द्वारा निर्णय पारित कर प्रकरण के आरोपी संदीप कुमार पिता लल्लू उम्र 23 वर्ष जति कारवा को संहिता की धारा 302 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध के आरोप में दोषसिद्धि पर आजीवन कारावास और 100 रू के अर्थदण्ड तथा धारा 201 सहिता के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध आरोप में दोषसिद्धी पर 4 वर्ष के सश्रम कारावास के दण्ड और 100 रु के अर्थ से दण्डित किया है, जिसमें अभियुक्त न्यायिक अभिरक्षा में कालावधि का उक्त दण्ड समायोजित किये जाने का आदेश पारित कर मृतिका के आश्रितों को पुर्नवास के प्रयोजन से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकर जशपुर पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना 2018 के अन्तर्गत जोरात प्रतिकर की राशि का विनिश्वयन हेतु अनुशंसा किया गया है । शासन की ओर से संजय सोनी के द्वारा पैरवी किया गया था,

दरअसल थाना बगीचा के थाना प्रभारी भास्कर शर्मा को दिनांक 17 अगस्त को फोन से सूचना मिली कि ग्राम कुटमा में मक्का के खेल में अज्ञात लड़की का शव जिसे खेत में हत्या करके दफना दिये है, पुलिस द्वारा मौके पर जा कर जांच उपरांत शव को खोद कर निकाला गया जिसकी पहचान नईहर साय की बेटी रेशमा भगत के रूप में हुई थी, युवती की हत्या कर मक्के की खेत मे दफन कर दिया गया था, जिस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतिका के पूर्व प्रेमी आरोपी संदीप कुमार को गिरफ्तार किया था,

पुलिस ने मृतिका और उसके परिवार वालो को इंसाफ दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया और एक एक शबूत एकत्र कर न्यायालय में पेश किए, आरोपी को आजीवन कारावास की सजा मिली, इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझने में बग़ीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा सहित पूरी पुलिस टीम का योगदान रहा है,

क्या था मामला,,,

बगीचा थाना क्षेत्र के एक मक्के के खेत में युवती की हत्या कर शव को दफनाने की सूचना मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच उपरांत पूर्व प्रेमी आरोपी संदीप कुमार को गिरफ्तार किया था, जानकारी देते हुए टी आई भास्कर शर्मा ने बताया कि युवती का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक लड़के से था, जिसके प्रेम में लड़की दो तीन बार लड़के साथ भाग चुकी थी, पर जब गांव वापसी आती तो युवती वापस अपने घर चले जाया करती थी। उन्होंने बताया कि इसी दोरान गांव का एक और लड़का युवती के संपर्क में आया. इस बीच लड़की ने अपने पूर्व प्रेमी से किसी बात को लेकर पीछा छुड़ा लिया था, उसने प्रेमी युवक से बात चीत करना तो छोड़ा ही साथ ही उसका नम्बर तक ब्लॉक कर दिया।

उन्होंने बताया कि चूंकि युवक युवती से बहुत प्रेम करता था, और अंदर ही अंदर इस बात को जानकर घुट रहा था, भनक इस बात की उसको भी लग चुकी थी, कि युवती ने अब नया साथी तलाश कर लिया है, वो अक्सर लड़की को समझाता ओर अपने साथ रहने पर दबाव डालता था पर लड़की उसकी बातों से मुकर जाया करती थी,

इसी बीच लड़की ने एक दिन जब दोपहर को अपने नए प्रेमी को मक्के की खेत के पास मिलने को बुलाया, चूंकि पूर्व प्रेमी का घर भी लड़की के घर के पास ही था, वह भी ताक लगाए बैठा था, वह भी छुपते छुपाते लड़की के पीछे पीछे स्थल पर पहुंच गया, जहाँ लड़की ने अपने नए प्रेमी को मिलने बुलाया था, स्थल पर पहुंचने के बाद आरोपी प्रेमी और युवती का बाद विवाद होने लगा, जिसे देख नया प्रेमी वहां से भाग खड़ा हुआ। विवाद के दौरान आरोपी संदीप कुमार ने गुस्से में आकर चुन्नी से लड़की का गला दबा दिया, युवती को मारने के बाद लाश को मक्के के ही खेत में फेंक दिया। उसके बाद आरोपी युवक घर लौट आया और जमकर गांव में शराब पी, जिसके बाद गांव वालों के सोने के बाद वापस रात खेत मे आया, और लाश को मिट्टी खोद कर दबा दिया, दूसरे दिन जब लोगों ने खेत में देखा तो लड़की के हाथों की उंगलियां जमीन से बाहर थी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई,

मामले में पुलिस ने पूर्व प्रेमी आरोपी संदीप कुमार को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया वह लड़की से बहुत प्यार करता था, ओर मार डाला, आरोपी ने यह भी खुलासा किया है कि युवती दिल्ली में रहती थी, और मेरे साथ रहने के नाम पर ही एक वर्ष पूर्व गांव वापस लौटी थी। मगर यहाँ आने के वो दूसरे लड़की प्यार करने लगीं, और त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चक्कर में उसने युवती की हत्या कर दी

मामले का खुलासा ओर आरोपी को सजा दिलाने तक में पूर्व थाना प्रभारी भास्कर शर्मा एएसआई अलंगो दास, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक राजकुमार, गजानन्द गुप्ता की भूमिका अहम रही,

Rashifal