ताजा खबरें

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने केरल के मुख्यमंत्री को विधायक यू.डी. मिंज एवं गुलाब कामरो ने दिया निमंत्रण,छत्तीसगढ़ के 23वें राज्य स्थापना दिवस पर आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन 1 से 3 नवम्बर तक।

Advertisements
Advertisements

जशपुर छत्तीसगढ़ में तीसरी बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है इसमें शामिल होने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जा रहा है इसी क्रम में आज केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन एवं संस्कृति मंत्री वी एन वासावन को विधायक एवं संसदीय सचिव यू. डी. मिंज और सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कामरो ने आमंत्रित किया.उनके साथ आईएफएस विष्णुराज नायर, डॉ सुजीत कुमार अर्कीटेक्ट , सरीन राज, प्रदीप साहू भी उपस्थित रहे.

Advertisements

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य के गठन को आगामी 1 नवम्बर को 22 साल पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर 23वें राज्य स्थापना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति और सभ्यता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की कवायद में तीसरी बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
राज्य स्थापना दिवस के साथ ही राज्य का अंलकरण समारोह व राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का गरिमामय आयोजन 1 से 3 नवम्बर तक राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य की ओर से मंत्री, संसदीय सचिव, विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने पहुंच रहे हैं।

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal