ताजा खबरें

मासूम को किया अगवा. फिर लूटी अस्मत. गला घोंटकर हत्या के बाद. लाश को टुकड़ों में काटकर फेंका।

Advertisements
Advertisements

 

उदयपुर: जिले के मावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित अपने घर से 29 मार्च को लापता हुई आठ वर्षीय बच्ची के अपहरण, बलात्कार और हत्या के आरोप में पुलिस ने एक 21 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने शव को कई टुकड़ों में काट दिया था, उन्हें अलग-अलग पॉलीबैग में रखा और लड़की के घर से लगभग 200 मीटर दूर सुनसान इलाके में फेंक दिया।

Advertisements

 

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता को 24 अप्रैल को नौ साल पूरे होने थे। वह स्कूल से लौटी थी और अपने गाँव में पिता के पास खेत पर जाने रहने के लिए निकली थी। इस मामले को लेकिर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा, ’जब वह 29 मार्च को शाम तक घर नहीं लौटी, तो उसके परिवार के सदस्यों ने मावली पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी दर्ज कराई। चूंकि वह एक नाबालिग लड़की थी, इसलिए हमने प्राथमिकी दर्ज की और उसकी तलाश शुरू की।’

 

बताया कि शनिवार शाम पुलिस को कमलेश राजपूत के रूप में एक संदिग्ध की जानकारी मिली, जिसकी तस्दीक शुरू करने पर आरोपी के घर के पास खून के धब्बे मिले। ’सादे कपड़ों में हमारे लोगों ने उसके घर के पास दबे पांव पड़ताल करने के दौरान खून के धब्बे मिले। लिहाजा, संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया। बाद में, हमने शनिवार शाम को उसके घर के पास एक सुनसान जगह पर लड़की के कटे हुए शरीर के टुकड़े बरामद किए।’

 

संदिग्ध युवक से जब कड़ी पूछताछ की गई तब उसने अपहरण करने की बात स्वीकार की। फिर आरोपी ने बताया कि लड़की का गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसने उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए। उसने शरीर के अंगों को बोरे में भरकर अपने घर के पास फेंक दिया। हत्या के बाद से वह बेफिक्र था और उसके बाद वह अपने खेत भी गया।

 

एसपी शर्मा ने कहा कि ’गहन पूछताछ के बाद आरोपी कमलेश राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की भी जांच कर रहे हैं।’ बताया कि आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। वहीं कहा कि हमारे पास यह साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि उसके साथ बलात्कार हुआ था। साथ ही, जांच और पोस्टमॉर्टम के लिए स्वैब भी लिया गया था और अन्य प्रासंगिक रिपोर्टें ली गई थीं। स्वैब सैंपल रिपोर्ट और अन्य प्रासंगिक रिपोर्ट आने वाले दिनों में बलात्कार की स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी।’

 

पुलिस ने कहा कि 29 मार्च को दोपहर में लड़की का अपहरण किया गया था। उसके बाद उसके साथ बलात्कार किया गया, गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई और कई टुकड़ों में काटकर उसी दिन फेंक दिया गया। उन्होंने कहा, ’यह एक जघन्य अपराध है। हम सभी महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र करेंगे और आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की कोशिश करेंगे।

Advertisements

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal