बाइक चोर के साथ चोरी की बाइक खरीदने वाले मजदूर गिरफ्तार

SHARE:

जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। पुलिस ने बाइक चोरी के प्रकरण में बाइक चोरी करने के आरोपी के साथ चोरी की बाइक खरीद कर इस्तेमाल करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के तपकरा थाना क्षेत्र का है। घटना दिनांक 9 सितंबर 2020 को सूर्यप्रकाश सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम केराडीह थाना नारायणपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी बाइक सीजी 15 डी.एम./4645 को रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था, प्रकरण की धारा 379 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी तथा चोरी गये मोटर सायकल की लगातार पतासाजी की जा रही थी। दिनांक 18 अगस्त को मुखबीर सूचना पर संदेही आरोपी सिफटेन रजा खान निवासी केराडीह को पूछताछ हेतु थाना में लाया गया था, पूछताछ दौरान सिफटेन रजा द्वारा घटना दिनांक को रात्रि में मोटर सायकल मालिक सूर्य प्रकाश सिंह के आंगन से उसके मोटर सायकल को चोरी कर अपने रिश्तेदार के घर में रखना तथा समय-समय पर मोटर सायकल को चलाना बताया। आरोपी द्वारा उसके रिश्तेदार के घर से घर चोरी गये मोटरसायकल को लाकर दिनांक 15.08.2021 को लिफ्ट मशीन में काम करने वाले मजदूर हेमंत श्रीवास तथा विकास केरकेट्टा को 8 हजार में बेचने की बात स्वीकार की। प्रकरण सदर में आरोपी के मेमोरंडम के आधार पर चोरी किये मोटर सायकल को ग्राम महुआटोली में आरोपी के बताये जगह से बरामद कर जप्त किया गया, एवं प्रकरण के अन्य आरोपी हेमंत श्रीवास तथा विकास केरकेट्टा द्वारा चोरी का मोटर सायकल को 8000 रू. में खरीदना स्वीकार किया गया। मामले में आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी सिफटेन रजा खान,विकास केरकेट्टा,हेमंत श्रीवास को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक जगसाय पैंकरा, स.उ.नि जयनंदन मार्बल,नंदलाल यादव, अनानियुस टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,