रायपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। घर मे सो रहे बुजुर्ग को खींच कर तेंदुआ झाड़ी में ले गया। घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। लोमहर्षक घटना छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के चारमा ब्लाक के पलेवा गांव की है। जानकारी के मुताबिक इस गांव के गाड़ा राम जूरी नामक 72 वर्षीय बुजुर्ग,निर्माणाधीन मकान के एक कमरे में सोए हुए थे। रात में जंगल से बस्ती में घुस आया तेंदुआ ने नींद में गाफिल बुजुर्ग पर हमला कर दिया और उन्हें खींचते हुए जंगल की ओर ले जाने लगा। इसी दौरान,एक बच्चे की नजर,बुजुर्ग को घसीट रहे तेंदुए पर पड़ी और वह दहशत से चीखने लगा। बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी जागे और बुजुर्ग को बचाने के लिए दौड़े। शोर गुल सुनकर तेंदुआ,कुछ दुर में स्थित झाड़ी में बुजुर्ग को छोड़ कर,जंगल मे लुप्त हो गया। घटना की सूचना पर वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं।