दुर्ग: पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. लाखों के शराब को पुलिस ने पकड़ा है. पकडाए ट्रक में 30 लाख रुपए की एमपी मेड गोवा शराब लोड थी।
चालक ने बताया कि इस शराब की डिलीवरी वह पम्मा सरदार को करने वाला था। पम्मा सरदार पिछले दो सालों में 250 ट्रक शराब मंगा चुका है। दुर्ग पुलिस ने इस मामले में दशरथ सिंह मीणा (45 साल) निवासी गीता कालोनी चंद्रवती गंज वार्ड 10 इंदौर और विनोद पटेल (42 साल) निवासी जीएस नंबर 859, वार्ड नंबर 8 हाउसिंग बोर्ड कोहका को गिरफ्तार किया है।
पिछले दो-तीन सालों में पम्मा ने शराब तस्करों से 250 से अधिक ट्रक अवैध शराब की डिलिवरी ली है। यदि इसके कीमत की बात करें तो वह दुर्ग वासियों को अब तक 75 करोड़ रुपए की अवैध शराब पिला चुका है। जब दुर्ग एसपी से पूछा गया कि पम्मा सरदार इतनी शराब तीन सालों से खपा रहा है और पुलिस को इसकी जानकारी कैसे नहीं लगी। इस पर उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से अपना काम कर रही है। पुलिस जल्द और भी शराब तस्करों को गिरफ्तार करेगी।