माता सुभद्रा और बलभद्र के साथ रथारूढ़ हो कर मौसीबाड़ी पहुँचे भगवान जगन्नाथ

Picture of theprimenews24

theprimenews24

SHARE:

 


नारायणपुर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। रनपुर में आज सोमवार को रात यात्रा उत्सव धूमधाम से मनाया गया,भगवान जगरनाथ,बलभद्र,माता सुभद्रा का विशेष पूजापाठ कर रथ यात्रा निकाली गई जो ग्राम भ्रमण किया गया जगह जगह पर श्रद्धालुओं ने रथ में विराजमान भगवान की पूजा अर्चना की।
रथ यात्रा का प्रारंभ पंडित विश्वाल जी के घर से निकल कर ग्राम स्थित गणेश मंदिर में जगरनाथ,बलभद्र,सुभद्रा की प्रतिमाओं का महाअभिषेक करते हुए, लगभग तीन बजे महाआरती के बाद मंदिर से भगवान का रथ यात्रा का प्रारंभ किया गया,रथ मौसी घर तक के भक्तिमय माहौल में रवाना हुआ,जो ग्राम के मुख्य मार्ग से होते हुए बाजार डाँड़ स्थित शोभनाथ चक्रवाती के घर तक पहुंचा,जंहा भक्त गण भगवान को रथ यात्रा से उतार कर पूजा स्थल तक ले जाया गया। इस दौरान जगह जगह पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर भगवान के दर्शन किये इस रथ यात्रा में महिलाओं की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली,इस दौरान लोग ढोल मंजीरा के साथ भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धा में डूबते नजर आए और भगवान का दर्शन किये,गांव गांव से आये भक्त गण भगवान जगरनाथ के रथ को खींचते दिखाई दिए यंहा का रथ यात्रा पर्व उड़ीसा के जगरनाथ रथ यात्रा तिथि के दिन ही मनाये जाने की परंपरा चली आ रही है,स्थानीय निवासी शम्भू चक्रवती ने बताया कि यंहा 80 वर्षों से रथ यात्रा पर्व का आयोजन हो रहा है दूर दूर से श्रद्धालु यंहा आकर रथ यात्रा में शामिल होते है यंहा रथ यात्रा में एक बड़ा मेला का रूप लेता है कोरोना महामारी की वजह से भीड़ कम है,इस रथ यात्रा में भगवान अभी 8 दिन तक मौसी के घर मे रहेंगे जंहा प्रतिदिन सुबह शाम आरती ओर भजन कीर्तन का आयोजन चलता रहेगा

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,