ताजा खबरें

हवस, हैवानियत और हवालातः 2 मासूम को खाने-पीने का लालच देकर की दरिंदगी।

 

रायपुर: से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने अपने पड़ोस में रहने वाली दो मासूम बच्चियों को हवस का शिकार बनाया है. जब बच्चियों ने घटना की जानकारी दी तो पड़ोसी की पोल खुल गई. जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस ने एक 42 साल के व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है. आरोप है कि उस शख्स ने पड़ोस में रहने वाली 2 नाबालिग बच्चियों के साथ रेप किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

 

वहीं पीड़ित बच्चियों की मां ने पुलिस को बताया है कि, आरोपी उनके पड़ोस में रहता है और उसने दोनों बच्चियों को खाने-पीने का लालच दिया और उन्हें अपने घर ले गया. जहां उसने दोनों के साथ रेप किया.

 

 

मुंबई पुलिस के मुताबिक, पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ़्तार करने कि बाद कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उसे 4 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी (IPC) की धारा 376, 341 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. अब मामले की छानबीन की जा रही है।

 

ब्रेकिंग न्यूज़  : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे कुरडेग,भाजपा के परिवर्तन यात्रा में हुए शामिल, झमाझम बारिश के बावजूद लोगों की उमड़ी भीड़, सीएम विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात…….

ब्रेकिंग न्यूज़ : भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री का जीरो टॉलरेंस, पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को किया निलंबित,मुख्यमंत्री ने अधिकारियों द्वारा पुस्तकों को लापरवाहीपूर्वक रद्दी बनाने की घटना का तत्काल लिया संज्ञान,जांच में प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर को किया गया निलंबित,,,

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर मुस्कूटी से मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण के लिए मिली स्वीकृति,4 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से बनेगी डामरीकरण सड़क,ग्रामीणों में खुशी की लहर, मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर जताया सीएम साय का आभार,,

Rashifal