ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से हुआ बड़ा हादसा, 1 की मौत, 9 लोग घायल।

 

छत्तीसगढ़ का प्रयाग राज कहे जाने वाले पवित्र त्रिवेणी संगम के तट पर 5 फरवरी से 18 फरवरी तक 15 दिनों तक चलने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला 2023 की शुरुआत हो चुकी है. अब ऐसे में जहां दूर दूर से लोग इस मेले में घूमने पहुंच रहे है तो वही मेला देख कर लौट रहे भोयना के ग्रामीणों के साथ एक सड़क हादसा हो गया.

 

घटना के वक्त ट्रेक्टर-ट्रॉली में 20 से ज्यादा ग्रामीण सवार थे. जिनमें से 1 की मौत हो गई है. 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. ये सभी लोग मेला घूमकर लौट रहे थे.

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal