छत्तीसगढ़ दुर्ग पुलिस ने शनिवार को एक ही दिन में दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया। पहली कार्रवाई में पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी कार्रवाई में कुम्हारी थाना क्षेत्र से महाराष्ट्र पासिंग दो स्कॉर्पियो वाहनों से 6 करोड़ 60 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इन दोनों घटनाओं ने जिले में सनसनी फैला दी है।
फर्जी कंपनियों से करोड़ों की ठगी
चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला क्षेत्र में हुई कार्रवाई में पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी स्नेहांशु नामदेव ने अपनी पत्नी डाली नामदेव और साथियों के साथ मिलकर दो फर्जी कंपनियां — ‘निशा बिजनेस कंसल्टेंट प्रा. लि.’ (सूर्या मॉल, जुनवानी) और ‘यूनिक इन्वेस्टमेंट साल्यूशन’ (सुपेला चौक) खोली थीं। इन कंपनियों के जरिए लोगों को यह झांसा दिया गया कि अगर वे यहां पैसा निवेश करेंगे तो उनकी रकम एक वर्ष में दोगुनी हो जाएगी।
निवेशकों को दिखाए गए झूठे सपने
आरोपियों ने मार्केट में कंसल्टेंट नियुक्त कर उन्हें 10–15 प्रतिशत कमीशन देकर नए निवेशक जुटाए। ग्राहकों को विश्वास दिलाने के लिए फर्जी निवेश दस्तावेज और मिरर इमेज कंप्यूटर रिपोर्ट तैयार कर व्हाट्सएप पर भेजी जाती थी। शुरुआती महीनों में कुछ निवेशकों को 20–40 प्रतिशत का लाभ देकर झांसा दिया गया, इसके बाद रकम हड़प ली जाती थी।
मामले की शुरुआत तब हुई जब करण शर्मा नामक व्यक्ति ने स्मृति नगर चौकी में लिखित शिकायत दी कि उसके साथियों सहित उससे करीब 66 लाख 47 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई है। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और धीरे-धीरे लगभग 10 से 12 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ।
करोड़ों की संपत्ति और लग्जरी सामान जब्त
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल, टाटा कर्व कार, स्कूटी, सोने-चांदी के जेवरात, फ्लैट और प्लॉट से जुड़े दस्तावेज, कंप्यूटर, लैपटॉप, विदेशी कंपनी ‘वर्टू’ सहित अन्य महंगे मोबाइल और बड़ी मात्रा में बैंक दस्तावेज व नकदी रकम जब्त की। जब्त संपत्ति की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है —
1. स्नेहांशु नामदेव (37 वर्ष), निवासी साईविला जंजगिरी थाना कुम्हारी
2. डाली नामदेव (35 वर्ष), पत्नी स्नेहांशु नामदेव
3. निशा मानिकपुरी (26 वर्ष), निवासी विजय नगर दुर्ग
4. धातरी कोसरे (24 वर्ष), निवासी डीपाकेट मरोदा भिलाई
5. शुभम गुप्ता (25 वर्ष), निवासी कृपाल नगर कोहका
दूसरी कार्रवाई : 6.60 करोड़ कैश बरामद
इधर, पुलिस ने थाना कुम्हारी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान महाराष्ट्र पासिंग दो स्कॉर्पियो वाहनों से 6 करोड़ 60 लाख रुपये नकद बरामद किए। इन वाहनों में चार व्यक्ति सवार थे जिन्हें हिरासत में लिया गया है। बरामद रकम के संबंध में आयकर विभाग को सूचना दी गई है ताकि आगे की जांच की जा सके।
एक ही दिन में दुर्ग पुलिस की दो बड़ी कार्रवाइयों ने अपराध जगत को हिला दिया है। जहां एक ओर करोड़ों रुपये की ठगी का जाल उजागर हुआ, वहीं दूसरी ओर भारी मात्रा में कैश की बरामदगी से कालेधन की नई परतें खुलने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि दोनों मामलों की गहन जांच की जा रही है और आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।







