जिला पुलिस मुंगेली द्वारा सार्वजनिक स्थानों, साप्ताहिक बाजारों, कॉलेजों में चलाया जा रहा है, उड़ान सामर्थ्य का, हौसले का अभियान के तहत जागरूकता अभियान।
थाना/चौकी द्वारा भी अपने क्षेत्रांतर्गत उड़ान रथ, बैनर पोस्टर के माध्यम से किया जा रहा है जागरूक।
अभिव्यक्ति एप के संबंध में जानकारी देकर एप डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन हेतु किया जा रहा है प्रेरित।
गुड-टच, बैड-टच, यातायात, साईबर एवं महिला संबंधी अपराधों की दी गई जानकारी एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु हेल्पलाईन नंबर 1800-123-6010, साईबर हेल्पलाईन नंबर 1930 का किया जा रहा है प्रचार-प्रसार।
जिला पुलिस मुंगेली द्वारा बाल सुरक्षा एवं विकास तथा अभिव्यक्ति के विभिन्न आयामों को शामिल कर उड़ान, ‘‘सामर्थ्य का हौसले का’’ अभियान की शुरूआत की गई है। उड़ान अभियान के अंतर्गत अभिव्यक्ति एप, हमर-बेटी. हमर-मान, टोल फ्री नम्बर, गुड-टच. बैड-टच बालक-बालिका अपराध संबंधी जानकारी एवं कानूनी अधिकार सोशल अवेयरनेस, यातायात जागरूकता, थानों का भ्रमण, पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी, आत्मरक्षा के गुर, गुम बालक-बालिका की दस्तयाबी, ग्रामों में चलित थाना आदि के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना फास्टरपुर द्वारा ग्राम फास्टरपुर छोटेपौनी, चिरौंगपुर, खैरा, सेतगंगा, कंचनपुर, बिचारपुर के साप्ताहिक बाजारों में जाकर उड़ान अभियान के तहत अभिव्यक्ति एप की जानकारी देकर एप डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन कराया गया, साथ ही गुड-टच, बैड-टच, महिला संबंधी अपराधों, साईबर एवं यातायात की जानकारी देकर बच्चों की सुरक्षा के लिये हेल्पलाईन नंबर 1800-123-6010 तथा साईबर हैल्पलाईन नंबर 1930 का प्रचार-प्रसार किया गया।
इसी प्रकार थाना लालपुर द्वारा ग्राम लालपुर, देवरहट एवं मारूकापा के साप्ताहिक बाजार, थाना जरहागांव द्वारा ग्राम जरहागांव एवं बीरगांव, थाना पथरिया द्वारा पथरिया, रोहरा, सिलदहा एवं लौदा के साप्ताहिक बाजार, थाना चिल्फी द्वारा ग्राम चिल्फी एवं खपरीखुर्द, थाना लोरमी द्वारा राजीवगांधी शासकीय महाविद्यालय लोरमी, जनपद पंचायत लोरमी, ग्राम सेमरिया एवं सारधा के साप्ताहिक बाजार, थाना मुंगेली द्वारा मुंगेली शहर तथा चौकी खुड़िया द्वारा खुडिया एवं बिजराकछार के साप्ताहिक बाजार में जाकर उड़ान अभियान के तहत अभिव्यक्ति एप, गुड-टच, बैड-टच, महिला संबंधी अपराधों, साईबर एवं यातायात की जानकारी देकर बच्चों की सुरक्षा के लिये हेल्पलाईन नंबर 1800-123-6010 तथा साईबर हैल्पलाईन नंबर 1930 का प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया गया।