जशपुर : प्रदेश क़े यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी का *भेंट मुलाक़ात* कार्यक्रम ,पम्पशाला (फरसाबाहर) पतराटोली (दुलदुला) और सलिहाटोली (कुनकुरी) का दिनांक 25 और 26 जून 2022 का कार्यक्रम में
पधारने और जनता को विभिन्न सौगात देने, जनता की समस्या जानने, समाज के लोगों, अधिकारियो, पत्रकारगणों से मिलने उनकी समस्याएं सुनने और दूर करने के लिए, कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगियों समेत ईश्वर को भी धन्यवाद ज्ञापित किया हैं
उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम ईश्वर को धन्यवाद दूंगा जिन्होंने बारिश में, मौसम ख़राब होने के बाद भी कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीर्वाद बनाय रखा हैं. तथा ईश्वर के आशीर्वाद से ही प्रतीक्षारत जनता पर, हम सभी पर कृपा बनी रही और तीनों स्थान पम्पशाला (फरसाबाहर) पतराटोली (दुलदुला) और सलिहाटोली (कुनकुरी) का कार्यक्रम सफल हो पाया.
संसदीय सचिव यू डी मिंज ने पुनः ईश्वर के धन्यवाद के साथ छतीसगढ़ के जनप्रिय, यशस्वी मुख्यमंत्री जी, आदरणीय भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया हैं.उन्होंने अपने व्यस्तम कार्यक्रमों में से समय निकाल कर कुनकुरी की आम जनता,महिलाओं, बच्चों, किसानों बुजुर्गो, युवाओं,अधिकारियों और सभी कर्मचारियों , पत्रकार साथियों और समाज के लोगों से मिलने का समय निकाला और हमारे बीच रहें
संसदीय सचिव ने विधानसभा के तीन स्थानों में माननीय मुख्यमंत्री जी आगमन पर विधानसभा क्षेत्र क़े सभी गणमान्य नागरिक,आम जनता,सभी महिलाओं, बच्चों, किसान भाइयों, बड़े बुजुर्गो, युवा साथियों ,जिला एवं ब्लॉक के सभी अधिकारियों, जिले के प्रिंट मिडिया, इलेक्ट्रोनिक मिडिया, सोशल मिडिया क़े सभी सम्मानित पत्रकार साथियो और सभी समाज के गणमान्य जन,जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुनकुरी फरसाबाहर एवं दुलदुला के पदाधिकारी गण/ कार्यकारिणी सदस्य, सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षगण , जोन सेक्टर प्रभारी गण,बीडीसी गण, डीडीसी गण, जिला एवं ब्लॉक युवा कांग्रेस ,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ,महिला कांग्रेस समस्त कार्यकर्ता गण का भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आभार व्यक्त किया .उन्होंने कार्यक्रम में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष साथ देने वाले सभी सहयोगी साथियों का भी आभार व्यक्त किया और कहा आपके मार्गदर्शन,प्रयास और मेहनत से कार्यक्रम सफल हो सका इसके लिये मै आपका आभार व्यक्त करता हूँ तथा आशा करता हुँ कि आपका यह सहयोग और आशीर्वाद हमेशा मिलता रहेगा. आपके सहयोग से ही मेरा उत्साह और लोगों के लिये कुछ करने का जज्बा बना रहता है और बना रहेगा.ऐसी मेरी आशा है
[6/27, 17:01] Sareen Raj: *लोरो धाम पहुँचे संसदीय सचिव यू.डी. मिंज, और ग्रहण किया प्रसाद*
* संसदीय सचिव नें शिव मंदिर लोरो घाट के लिये हाई मास्क सोलर लाइट के लिये दी स्वीकृति*
*लोरो धाम में जल्द ही लगेगा ट्रांसफार्मर*
जशपुर :-
संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज आज दोपहर लोरो घाट स्थित शिव मंदिर पहुंचे और वहाँ मंदिर प्रांगण में लोरो धाम समिति के सदस्यों से मुलाक़ात की. लोरो धाम के पुजारी नें तिलक लगा कर स्वागत किया.उन्होंने शिव मंदिर का प्रसाद भी ग्रहण किया इस मौक़े पर गणेश मिश्रा राजू श्रीवास्तव यशवंत सिंह कमलेश सिँह,आनंद गुप्ता,अभय सोनी,अमर चौधरी, गणेश सिंह चंदन सिंह संदीप सिंह बाल गोविंद जी विवेक सिंह जय सिंह शिव शंभू महली कमलेश सिन्हा, सुरेंद्र यादव, नीलू सरदार भी उपस्थित रहे.
संसदीय सचिव यू डी मिंज नें पुरे मंदिर प्रांगण का ज्याजा लिया एवं समिति के सदस्यों से मुलाक़ात की.समिति सदस्यों नें बताया कि लोढ़ा धाम समिति के द्वारा जनता के सहयोग से बनाया गया है.संसदीय सचिव नें मंदिर की सराहना करते हुए कहा कि तत्काल में यहां पर हाई मास्क लाइट लगाने का व्यवस्था करता हूं और ट्रांसफार्मर और बिजली व्यवस्था जितनी जल्द होगी.
उन्होंने कहा कि यहाँ विद्युत की समस्या है. इसलिए तत्काल हाईमास्क सोलर लाइट की स्वीकृति प्रदान की और कहा की जल्द ही यहाँ ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा और बिजली लाइन भी खींची जाएगी संसदीय सचिव यू डी मिंज नें कहा कि लोरो हमारे जशपुर जिले की पहचान है यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप लोरो धाम और लोरो घाट को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा.
उन्होंने कहा की लोरो की खूबसूरत पहाड़ी से बहने वाले जल के संरक्षण हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजा जायेगा जल्द ही सभी को अच्छी खुश खबरी मिल जाएगी मैं इसके लिये पूर्व से ही प्रयासरत हूँ.
