देवभोग एमडी के साथ दुग्ध पार्लर संघ की बैठक 3 जनवरी को।

लंबित मांगें पूरी ना होने पर किया जाएगा आंदोलन।

 

रायपुर: देवभोग मिल्क पार्लर संघ ने प्रदेश अध्यक्ष शिव दत्ता के नेतृत्व में आज दुग्ध महासंघ की साधारण सभा के दौरान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विरोध प्रदर्शन किया।

 

पार्लर संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव दत्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पार्लर संघ के पदाधिकारी एवं समस्त पार्लर प्रभारी साधारण सभा में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे, जहां दुग्ध महासंघ की एमडी तूलिका प्रजापति ने मंगलवार 3 जनवरी को प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करने आश्वस्त किया।

दत्ता ने कहा कि मिल्क पार्लर संघ का प्रतिनिधिमंडल नियत तिथि में एमडी से बातचीत कर लंबित मांगों को पूरा करने के लिए अपना पक्ष रखेगा। एमडी के साथ होने वाली बैठक में संतोषजनक निर्णय न होने की स्थिति में आंदोलन के लिए आगामी रूपरेखा तय करने पार्लर संघ की बैठक जल्द ही बुलाई जाएगी।

Rashifal