
रायपुर: छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई के बीच भिलाई विधायक देवेंद्र यादव का ट्वीट सामने आया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, ना कभी डरा हूं.. ना कभी डरूंगा। हर बार लड़ा हूं.. हर बार लडूंगा। जय हिंद जय छत्तीसगढ़।

आपको बता दें कि, आज सुबह से ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के दफ्तरों में ED की टीम जाँच कार्रवाई कर रही है. भिलाई नगर के युवा विधायक देवेंद्र यादव के घर भी ED के अफसर पहुंचे हुए है. इधर इन सभी कार्रवाई का कांग्रेस नेता और सभी कार्यकर्ता विरोध कर रहे है. इस बीच विधायक देवेंद्र यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, ना कभी डरा हूं.. ना कभी डरूंगा। हर बार लड़ा हूं.. हर बार लडूंगा। जय हिंद जय छत्तीसगढ़।
समर्थक कर रहे ED के खिलाफ नारेबाजी
कार्रवाई की जानकारी मिलते ही हजारों समर्थक और लोग बड़ी संख्या में विधायक के घर के बाहर पहुँच गए है और ED की कार्रवाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है।
ना कभी डरा हूं.. ना कभी डरूंगा
हर बार लड़ा हूं.. हर बार लडूंगा..
जय हिंद जय छत्तीसगढ़— Devendra Yadav (@Devendra_1925) February 20, 2023