ताजा खबरें

विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने किया जल विहार कॉलोनी के लोगो से जनसंपर्क क्षेत्र समस्याओ पर जल्द निराकरण के दिए आश्वासन।

उत्तर विधानसभा के विधायक
कुलदीप सिंह जुनेजा ने जलविहार कॉलोनी रहवासियों के आमंत्रण पर पहुंचे रहवासियों ने जुनेजा को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराए एक निजी होटल के कारण ट्रैफिक की समस्या व उसके कारण यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है साथ ही क्षेत्र के महिलाओ के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विधायक ने निगमायुक्त को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए इसके अलावा जर्जर सड़क पर जुनेजा ने जल्द ही डामरीकरण करवाने के लिए आश्वासन दिया इसके अलावा जल निकासी के लिए नाली निर्माण, ट्रैफिक जाम की समस्या ,जलभराव जैसे क्षेत्रीय समस्याओं पर जुनेजा ने जल्द कार्यवाही करने के लिए अधिकारियो को निर्देशित किया इस अवसर पर
विवेक अग्रवाल, मिश्राभूत, आशीष पिंजानी,गिरिश अग्रवाल, किरात स्लूजा सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal