रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी 15 मार्च को विधानसभा घेराव करेगी। इस मुद्दे को लेकर भाजपा के पदाधिकारी और नेता छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर हमलावर है और प्रदेश के हितग्राहियों को मिलने वाले आवास को रोकने का आरोप लगा रहे है।
इस मुद्दे को लेकर विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास को उन्हींने कांग्रेस सरकार रोका। जब उन्होंने 16 लाख प्रधानमंत्री आवास रोका तो इसके बाद भारतीय जनता पार्टी जनता की लड़ाई लड़ने लगी।
तब वह अपनी नींद से या अपनी बदमाशी से बाहर आए और आज वे निरर्थक बातें कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास का मुद्दा जनता का मुद्दा हो गया है और छत्तीसगढ़ की जनता आने वाले चुनाव में इन्हें मजा चखाएगी।