मेरिट सूची में जगह बनाने वाले स्टूडेंट को विधायक यू.डी. मिंज देंगे पचास हजार रूपये,चराईडांड में किया घोषणा, छात्र -छात्राओं को किया मोटिवेट, 78 छात्राओं को किया साइकिल वितरण।

जशपुर: निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरईडांड में समारोह आयोजित कर कुल 78 छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यू.डी. मिंज़ विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि गण मनोज सागर यादव जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जशपुर श्रीमती ममता कश्यप जिला पंचायत सदस्य दुलदुला, अरविंद साय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुलदुला, श्रीमती उर्मिला बड़ाईक बीडीसी, श्रीमती कमला निराला बीडीसी, श्रीमती उमा देवी सिंह, सरपंच समस्त वार्ड पंच विकास खंड शिक्षा अधिकारी मार्टिन खलखो ,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी हेमंत नायक ,गणमान्य नागरिक अभिभावक एवं शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में साइकिल वितरण किया गया।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा एवं राज्य गीत तथा राष्ट्रगान के द्वारा की गई। विद्यालय के छात्राओं द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत और आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। संस्था के प्राचार्य के टोप्पो के द्वारा कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी गई। अरविंद साय ने प्रेरणा गीत के माध्यम से बच्चों के मन को मोह लिया। मनोज सागर यादव ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता, श्रीमती ममता कश्यप ने मेहनत कर क्षेत्र का नाम रोशन करने को कहा।

 

मुख्य अतिथि महोदय यू.डी. मिंज़ विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने छात्र छात्राओं के साथ खुलकर बात की और उन्हें परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने के लिए प्रेरित किया । वनों की रक्षा एवं पौधे लगाने हेतु विशेष जोर दिया । मुख्य अतिथि महोदय ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि विद्यार्थी टॉप 10 में जगह बनाते हैं तो उन्हें विधायक महोदय की तरफ से ₹50000 की नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष विकास खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने भी ₹10000 पुरस्कार देने की घोषणा की ।

 

मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा विद्यालय को साउंड सिस्टम , दरी चांदनी प्रधान करने एवं मुख्य मार्ग से विद्यालय तक सीसी रोड बनवाने की घोषणा की गई। मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा सभी छात्र छात्राओं हेतु मिष्ठान की व्यवस्था की गई थी। विकास खंड शिक्षा अधिकारी   खलखो के द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

 

कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार गुप्ता व्याख्याता एवं अशोक कुमार सिंह व्याख्याता के द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा।

Rashifal