ताजा खबरें

जशपुर शहर के बड़ा तालाब में शाम 4 बजे आयोजति होगा NDRF की टीम के द्वारा मॉकड्रील, मुनादली कटक उड़ीसा की टीम के साथ जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन ने होमगार्ड की टीम रहेगी मौजूद।…

Advertisements
Advertisements

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जशपुर शहर के मध्य स्थित बड़ा तलाब में बाढ़ बचाव के संबंध में मॉकड्रील का आयोजन गुरुवार शाम 4:00 बजे किया गया है, इस संबंध में जानकारी देते हुए सूबेदार सौरभ चंद्राकर ने द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क को बताया कि आज नीमगांव डेम में सुबह 9:00 बजे बाढ़ बचाव के संबंध में एनडीआरएफ थर्ड बीएन एवं पुलिस प्रशासन होमगार्ड के सहयोग से मॉक ड्रील का आयोजन किया गया था,

Advertisements

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशन पर जशपुर शहर के मध्य स्थित बड़ा तालाब में भी शाम 4:00 बजे मॉक ड्रील का आयोजन किया गया है जिसमें बाढ़ बचाव के संबंध में आम लोगों को जानकारी भी दी जाएगी उन्होंने बताया कि इस दौरान NDRF 3rd BN मुनादली कटक (ओडिसा) की टीम द्वारा बाढ़ बचाव/आपदा के संबंध में माकड्रील/अभ्यास एवं प्रशिक्षण कराया जायेगा, जिसमें जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन/नगरसेना/सी.आर.पी.एफ. के अधिकारी/कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहेंगें। इस दौरान उन्होंने शहरवासी भी इस मॉक ड्रील अभ्यास को देखने आ सकते हैं और इस संबंध में जानकारी भी ले सकते हैं।

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal