मोहन भागवत करेंगे, 16 नवंबर को घरवापासी के प्रणेता हिंदु कुल तिलक, कुमार दिलीप सिंह जूदेव के आदमकद मूर्ति का जशपुर में अनावरण, बेटे प्रबल ने यूडी के बयान पर कहा कुमार साहब को मानने वालों में हर वर्ग और हर पार्टी के लोग शामिल हैं,,,,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : रणजीता स्टेडियम चौराहे पर दिवंगत कुमार दिलीप सिंह जूदेव की आदमकद प्रतिमा लगने का विवाद अब थमता दिखाई दे रहा है सरसंघसंचालक मोहन भागवत नवंबर माह में स्व जूदेव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे जिसकी जानकारी घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने दी है,

VIDEO : रिटायर्ड सरकारी अधिकारियों,कर्मचारियों से लाखों की ठगी, मामले में 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, पुलिस अधीक्षक ने किया मामले का खुलासा, तालाब निर्माण, जमीन समतलीकरण करने के नाम करते थे ठगी, पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर एवं वाराणसी से किया गिरफ्तार,

आप को बता दें कांग्रेस विधायक यू डी मिंज के बयान पर जिसमें कुमार दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा के अनावरण में हो रही देरी पर कटाक्ष करते हुए विधायक द्वारा स्वयं अनावरण की जिम्मेवारी लेने का विवाद पर दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने बहुत शालीनता से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कुमार साहब को मानने वालों में हर वर्ग और हर पार्टी के लोग शामिल हैं उनके सम्मान को मेरा प्रणाम है परंतु अपना पूरा जीवन हिंदुत्व के सैनिक के रूप में समर्पित करने वाले कुमार साहब की मूर्ति का अनावरण सरसंघचालक मोहन भागवत के करकमलों से होना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने प्रतिमा के अनावरण में हुई देरी को ईश्वर की नियति बताकर शालीनता से बात टाल दी।

VIDEO : रोजगार के नाम पर लाखों की ठगी का शिकार हुई, कर्ज में डूबी महिलाओ ने बोरिया बिस्तर सहित दिया धरना, महिलाओं के साथ बच्चे भी मौजूद,शातिर महिला ठग की शिकार हुई महिलाऐं राहत की उम्मीद में,,,,,,,

 

प्रबल ने सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा समय दिये जाने के लिए अपना आभार प्रकट करते हुए कहा कि जब मैंने उनसे आग्रह किया तो बहुत सहजता से उन्होंने अनावरण का आमंत्रण स्वीकार कर लिया इसकी उन्हें हार्दिक प्रसन्नता हैं। सरसंघचालक जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष मे जशपुर मे वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यक्रमों मे भी रहेंगे।

Breaking News : नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसने पुलिस ने गठित की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, गांजे सहित अन्य मादक पदार्थों पर करेगी टीम कारवाही,

उल्लेखनीय है कि बीते जनवरी माह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा प्रतिमा अनावरण होना तय हुआ था किंतु कोरोना की बढ़ती लहर के कारण कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। रणजीता स्टेडियम जशपुर नगर के सामने प्रतिमा स्थापना एवं साज सज्जा की सभी आवश्यक तैयारी लगभग अंतिम चरण में है,कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी की मूर्ति के इस अनावरण कार्यक्रम में 16नवंबर 2022 को पूरे भारत से कुमार साहब को चाहने वाले इसके साक्षी बनने के इंतजार में है ।

 

 

Rashifal