ताजा खबरें

मोहला पुलिस ने बलात्कारी को 06 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल।

Advertisements
Advertisements

 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थीया/पीड़िता थाना उपस्थित आकर एक लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.04.2023 को प्रार्थीया/ पीड़िता अपने घर में अकेली थी पीड़िता के अकेलेपन का फायदा उठाकर आरोपी परमानंद पिता हिराराम कोठारी पीड़िता के घर में जबरदस्ती घुसकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध (बलात्कार) किया है कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध कायम करें विवेचना में लिया गया है। महिला संबंधी अपराध को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर अं. चौकी व्हाय० अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन करें के मार्ग दर्शन में निरीक्षक कपिल देव चंद्रा के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी का पतासाजी हेतु लगाया गया था।

Advertisements

 

 

पता तलाश के दौरान मुखबीर के सूचना पर आरोपी को उसके शकुनत ग्राम कुम्हली आरोपी के खेत से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी परमानंद पिता हरिराम कोटारी उम्र 40 साल साकिन कुम्हली थाना मोहला जिला मोहला. मानपुर अं०चौकी को घटना के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब दे रहा था । हिकमत अवली से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना दिनांक समय को घटना कारित करना स्वीकार करने पर गिरफ्तारी का कारण बताकर समक्ष गवाहन के दिनांक 15.04.2023 को गिरफ्तार किया जाकर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया गया है।

 

मामला अजमानतीय होने पर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में जगमोहन कुंजाम, प्र. आर. 894 आरक्षक तुमेन्द्र रात्रे, पलेश्वर सिदार, गजेन्द्र देवांगन, राकेश कुंजाम, महिला आरक्षक सुनिता ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal

What do you like about this page?

0 / 400