ताजा खबरें

तपकरा मंडल के 50 से अधिक भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कुनकुरी विधायक निवास आश्रय पहुंच किया कांग्रेस प्रवेश।

Advertisements
Advertisements

 

भाजयूमो सोशल मीडिया पदाधिकारी राजू श्रीवास के नेतृत्व में किया कांग्रेस प्रवेश।

Advertisements

 

 

 

जशपुर: यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और कुनकुरी विधायक एवम संसदीय सचिव यू.डी. मिंज के क्षेत्र किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजयूमो सोशल मीडिया पदाधिकारी राजू श्रीवास के नेतृत्व में तेज बारिश में भाजयूमो के 50 से अधिक कार्यकर्ता संसदीय सचिव यू.डी. मिंज के निवास आश्रय पहुँच कर उनके समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया ।

 

राजू श्रीवास ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सर्वजन हिताय में कार्य कर रही है और छत्तीसगढ़ियावाद को बढ़ावा दे रहे है और हमारे विधायक यू.डी. मिंज विधानसभा के सभी वर्गो को साथ लेकर लगातार विकास कार्यों करवा रहे है , इनके मृदुभाषी और सरल स्वभाव से लगातार लोग जुड़ रहे हैं और इनसे प्रभावित होकर मैं कांग्रेस प्रवेश कर रहा हूं ।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कांग्रेस मनोज सागर यादव , जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक इफ्तिखार हसन, उपसरपंच बेमताटोली पंकज गुप्ता,एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सचिन बंग ,चंद्रशेखर चौहान, विधानसभा उपाध्यक्ष कुनकुरी,किशन सिंह युवा उपाध्यक्ष फरसाबहार ब्लॉक अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे

Advertisements

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal