ब्रेकिंग जशपुर मांगों को लेकर फिर सड़क में उतरेगा प्रेरक संघ,विश्व साक्षरता दिवस पर की इस तरह के आंदोलन को चेतावनी

जशपुर नगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। नई शिक्षा नीति के विरोध में प्रेरक संघ 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर नई शिक्षा नीति के विरोध में धरना प्रदर्शन कर,पुतला दहन करेगी। संघ के जिला अध्यक्ष गौतम यादव ने बताया कि संघ के सदस्य सुबह साढ़े 10 बजे रणजीता स्टेडियम में एकजुट होंगे। इस आंदोलन के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन किया जाएगा। पुतला दहन के बाद रैली निकाल कर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि निरक्षरता मुक्त भारत के सपने को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार के साक्षरता मिशन के तहत वर्ष 2006-7 में प्रेरकों की भर्ती की गई थी। महज 2 हजार रुपये के मानदेय में प्रेरको को पंचायत और ग्राम स्तर पर निरक्षर लोगों को इस मिशन से जोड़ कर अक्षर ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इस लक्ष्य को पूरी मेहनत से प्रेरकों ने प्राप्त किया। वर्ष 2018 में तात्कालीन भाजपा सरकार ने मिशन पूर्ण होने की घोषणा करते हुए,साक्षरता अभियान को बंद कर दिया था। इससे प्रदेश के हजारों प्रेरक बेरोजगार हो गए। बेरोजगारी और तंगहाली से जूझ रहे इन प्रेरकों को 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के जन घोषणा पत्र ने उम्मीद की नई किरण दिखाई। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य और पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव की अध्यक्षता में जारी इस घोषणा पत्र में सरकार बनने के 3 माह के अंदर प्रेरकों को दूसरे विभागों में समायोजित करने का लिखित भरोसा दिया गया था। कांग्रेस सरकार अब तक वायदा पूरा नहीं कर पाई है। आपने साथ हुए अन्याय के विरोध प्रेरक संघ लगातार आंदोलन कर रहा है। लाकडाउन से पहले संघ,अनिश्चित कालीन धरना दे चुका है।

Rashifal