मुंगेली: पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार थाना मुंगेली में प्रार्थी पवन साहू ने दिनांक 17 फरवरी.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.02.2023 को शाम अपने किराये के मकान में ताला लगाकर अपने गृहग्राम बीजा गया था, दूसरे दिन सवेरे मकान मालिक द्वारा सूचना दी गई कि उसके मकान का ताला एवं आलमारी का लॉक टूटा हुआ है, जिसमें से 40000/- रूपये नकद एवं 01 नग सोने का लॉकेट अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 73/2023 धारा 457, 380, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिरों की सूचना एवं सीसीटीव्ही कैमरा के अवलोकन से संदेही आरोपी 01. भरतलाल कुर्रे उर्फ छोटा डॉन एवं 02. हेमकुमार यादव को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ करने पर उक्त चोरी करना स्वीकार किये हैं। आरोपियों के कब्जे से 31300/- रूपये नकद 01 नग सोने का लॉकेट एवं चोरी में प्रयुक्त मोटरसाईकल कुल कीमती 116500/- रूपये जप्त कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।