Murder Mystery: YouTube से सीखी सबूत मिटाने की तरकीब, फिर भी 48 घंटे में खुल गया मर्डर मिस्ट्री का राज,

SHARE:

 

जशपुर (छत्तीसगढ़):
भाथुडांड गांव के एक खेत में मिली एक युवक की लाश के पीछे की कहानी न सिर्फ सनसनीखेज है, बल्कि सोशल मीडिया के बेतुके इस्तेमाल की एक खतरनाक मिसाल भी बन गई है। जशपुर पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस को महज 48 घंटे में सुलझाकर यह साबित कर दिया कि अपराध चाहे जितना भी शातिर क्यों न हो, कानून की पकड़ से नहीं बच सकता।

मर्डर की वजह: गर्लफ्रेंड से जबरदस्ती की कोशिश

3 अप्रैल 2025 को पत्थलगांव थाना क्षेत्र में खेत के पास एक युवक की लाश मिली। मृतक की पहचान सुधन दास (20 वर्ष), निवासी रनपुर नवापारा, रायगढ़ के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया।

कातिल निकला अपना ही दोस्त

पुलिस जांच में सामने आया कि सुधन के दोस्त जयशंभु दास महंत (20), निवासी बेंदोपानी, रायगढ़ ने ही उसकी हत्या की थी। वजह थी — जयशंभु की गर्लफ्रेंड के साथ सुधन द्वारा जबरदस्ती करने की कोशिश।

 

 

YouTube बना साजिश का साथी

हत्या के बाद जयशंभु ने YouTube पर वीडियो देखे और वही स्क्रिप्ट फॉलो करके एक फर्जी कहानी गढ़ दी — जिसमें उसने यह दिखाने की कोशिश की कि सुधन ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या की। उसने मृतक के मुंह से झाग तक पोंछ दिए ताकि शक न हो।

Story गढ़ी, लेकिन पुलिस से न बच सका

जयशंभु ने पुलिस को बताया कि वह और सुधन एक लड़की से मिलने खेत में गए थे। थोड़ी देर बाद जब वह लौटा, तो सुधन फांसी पर झूल रहा था और लड़की रो रही थी। लेकिन जब जशपुर पुलिस ने Cyber Cell की मदद से जांच की और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का मिलान किया, तो उसकी कहानी झूठी साबित हुई।

 

 

मर्डर की पूरी साजिश ऐसे रची गई

जयशंभु अपनी गर्लफ्रेंड को खेत में लेकर गया था।

सुधन ने लड़की से जबरदस्ती की कोशिश की।

गुस्से में आकर जयशंभु ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

सबूत मिटाने के लिए YouTube वीडियो से गाइडलाइन ली।

खुद को अलग दिखाने के लिए शादी समारोह में जाकर सो गया।

पुलिस ने 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

SSP का बयान

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जयशंभु ने यूट्यूब पर देखकर आत्महत्या की झूठी कहानी बनाने की योजना बनाई थी। लेकिन पुलिस की तकनीकी दक्षता, मनोवैज्ञानिक पूछताछ और टीम वर्क से यह चालाकी नाकाम रही।

पुलिस टीम को मिला सम्मान

इस केस की गुत्थी सुलझाने पर पत्थलगांव थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,