ताजा खबरें

रायपुर में चाकू से गोदकर युवक की हत्या. सख्त कानून के बाद भी नहीं थम रहे अपराध।

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में बीती देररात हत्या की एक और वारदात को अंजाम दिया गया है। मामला पुरानी रंजिश और विवाद का बताया जा रहा है। राजधानी रायपुर में चाकूबाजी और हत्या के कई मामले इससे पहले भी सामने आ चुके हैं, जिसकी वजह से प्रदेश की राजधानी रायपुर में दहशत का माहौल कम नहीं हो पा रहा है, और सभ्रांत लोगों के लिए इस तरह की वारदातें परेशानी की वजह बनी हुई है।

ताजा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र से सामने आया हैं। जहां एक युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना देर रात की है। बताया जा रहा है कि पड़ोसी युवक दीपक नामदेव ने आधी रात कंचन माल को चाकू से हमला किया। जिसके बाद युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि पुराने बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था और दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी दीपक नामदेव ने कंचन माल को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया।

ब्रेकिंग न्यूज़  : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे कुरडेग,भाजपा के परिवर्तन यात्रा में हुए शामिल, झमाझम बारिश के बावजूद लोगों की उमड़ी भीड़, सीएम विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात…….

ब्रेकिंग न्यूज़ : भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री का जीरो टॉलरेंस, पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को किया निलंबित,मुख्यमंत्री ने अधिकारियों द्वारा पुस्तकों को लापरवाहीपूर्वक रद्दी बनाने की घटना का तत्काल लिया संज्ञान,जांच में प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर को किया गया निलंबित,,,

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर मुस्कूटी से मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण के लिए मिली स्वीकृति,4 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से बनेगी डामरीकरण सड़क,ग्रामीणों में खुशी की लहर, मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर जताया सीएम साय का आभार,,

Rashifal