ताजा खबरें

बिहान समूह के महिलाओं को दिया गया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण, प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग खुद विधायक यू.डी. मिज कर रहे

Advertisements
Advertisements

 

जशपुर :-

Advertisements

छतीसगढ़ में महिला स्व सहायता समूहों की उत्थान के लिये सरकार कई प्रकार की योजनाएं लागू कर रही है जिसमें मुख्यरूप से मशरूम उत्पादन को लेकर जोर दिया जा रहा है । कुनकुरी विधानसभा में स्व सहायता समूहों को दिया जा रहा प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग खुद विधायक यूडी मिज कर रहे हैं । विधानसभा अंतर्गत कुनकुरी ब्लॉक दुलदुला ब्लॉक , फरसाबहार ब्लॉक में विधायक महिला स्व सहायता समूहों के बीच जा जा कर योजनाओं से जुड़ने महिलाओं को प्रेरित करने में लगे हैं । फरसाबहार , कुनकुरी, नारायणपुर के बाद आज दुलदुला में महिलओं को संबोधित करते विधायक यूडी मिंज ने कहा कि आप सभी के आयवृद्धि हेतु हमारी सरकार की योजनाओं से जुड़िये आपलोगों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी जीविकर्जन हेतु कई योजनाएं स चलित कर रही है। मशरूम के साथ साथ मुनगा ,चेंच , सुकटी जैसे घरेलू उत्पादन सभी अपनी आय बढ़ा सकते हैं । जिले में जीविकर्जन की अनेकों संभावनाएं हैं बिना मेहनत के कुछ भी नहीं होता है महिलाओं को लेकर राज्य सरकार सशक्त है हर समूहों को जीविकर्जन और आय वृद्धि के लिये प्रेरित किया जा रहा है ।

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal