राष्ट्रीय सेवा योजना जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन,

Picture of theprimenews24

theprimenews24

SHARE:

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में जशपुर जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाइयों द्वारा ऑनलाइन जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में डॉ अनिल सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर, डॉ विजय रक्षित प्राचार्य शासकीय राम भजन राय एन. ई. एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर, विनायक साय जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला जशपुर एवं डॉक्टर दिलीप खलखो पशु चिकित्सालय कोतबा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत योगेश कुमार धीवर द्वारा किया गया। डॉ अनिल सिन्हा जी ने जशपुर जिले की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों को प्रोत्साहित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं कार्यों पर अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने समस्त इकाइयों से कहां कि वह ऑनलाइन मीडिया का अधिक से अधिक उपयोग करें एवं फेसबुक, व्हाट्सएप के साथ-साथ इंस्टाग्राम एवं टि्वटर पर भी राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों को अपलोड करें। डॉ अनिल सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्य क्षेत्र धीरे-धीरे वृहत रूप लेता जा रहा है और आप सभी कार्यक्रम अधिकारियों की जिम्मेदारियां सामाजिक जागरूकता के प्रति और बढ़ती जा रही है। डॉ विजय रक्षित जी ने अपने उद्बोधन में कहां की जशपुर जिले की इकाइयां प्रत्येक कार्य को बड़ी सक्रियता के साथ करती है। जशपुर जिले के सभी कार्यक्रम अधिकारी प्रत्येक कार्य को पूरी लगन और निष्ठा के साथ करते हैं। उन्होंने सभी कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयं सेवकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हम अधिक से अधिक संख्या में इस प्रकार से ऑनलाइन मोड के साथ-साथ ऑफलाइन मोड में भी सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे एवं आपके इकाई में किसी भी सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम में मैं उपस्थित होने के लिए सदैव तैयार हूं। आज डॉ विजय रक्षित जी के उद्बोधन से सभी स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों के प्रति ऊर्जा का संचार हुआ। श्रीमान विनायक साय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपने इकाइयों में अधिक से अधिक संख्या में सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करने हैं एवं ब्लू ब्रिगेड के तहत शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करना है एवं इस प्रकार से जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन कर एक बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों को जोड़कर उन्हें जागरूक करना है। क्योंकि जब स्वयंसेवक अपने जिम्मेदारियों को समझेंगे अपने जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक होंगे तभी वह समाज को सही दिशा दे पाएंगे एवं देश के विकास में सहयोगी सिद्ध होंगे। मुख्य वक्ता डॉ दिलीप खलखो जी ने स्वावलंबन के ऊपर अपना उद्बोधन दिया । उन्होंने बताया कि विद्यार्थी कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई कर लेने के पश्चात बेरोजगारी की समस्या से जूझने लगता है । इस समस्या के निवारण हेतु शासन द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत कुक्कुटपालन, मत्स्य पालन, बकरी पालन आदि कई योजनाएं शासन द्वारा संचालित है। जिसमें अनुदान प्रदान कर इन पशुओं के पालन के लिए प्रोत्साहित किया जाता है एवं इसके साथ-साथ हितग्राही को अच्छी आर्थिक आमदनी भी होती है। इस प्रकार डॉ दिलीप खलखो जी ने स्वावलंबन के ऊपर विद्यार्थियों को बहुत अच्छी अच्छी जानकारी प्रदान की। शा. उ. मा. वि. मनोरा की रासेयो इकाई के स्वयंसेवक समी बाई के द्वारा बहुत सुंदर लोकगीत प्रस्तुत किया गया। शा. उ. मा. वि. चराईडांड़ की रासेयो के स्वयंसेवक नेहा के द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर बहुत सुंदर कविता प्रस्तुत की गई, चंद्रमोहन के द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर भाषण दिया गया, जानवी यादव के द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर बहुत सुंदर कविता प्रस्तुत की गई, चिंतामणि के द्वारा नैतिक मूल्य पर आधारित बहुत प्रेरक कहानी सुनाया गया। शा. उ. मा. वि. बंदरचुवा रासेयो स्वयंसेवक संतोष चौहान के द्वारा मानव तस्करी पर भाषण प्रस्तुत किया गया। शा. उ. मा. वि. केराडीह के रासेयो के स्वयंसेवक जयप्रकाश जगत के द्वारा मानव तस्करी पर सारगर्भित भाषण प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चराईडांड के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अशोक सिंह, रासेयो मनोरा के कार्यक्रम अधिकारी शिवचरण भगत, रासेयो केराडीह के कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र साय, रासेयो तुमला के कार्यक्रम अधिकारी हरे कृष्णा साहू , रासेयो बंदरचुवा के कार्यक्रम अधिकारी विमल मनहर एवं रासेयो अंकिरा के कार्यक्रम अधिकारी विपिन मिश्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन आरती यादव एमएलबी विद्यालय जशपुर के रासेयों स्वयंसेवक द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से किया गया। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोगी के रुप में योगेश कुमार धीवर, ममता सिंह, दिगंबर श्रीवास, गौस आलम, दिलशाद आलम, मेराज, अरबाज, लतिका, मुकेश एवं तनीश उपस्थित रहे।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,