ताजा खबरें

Naxal Attack : झारखंड के गुमला में नक्सलियों का तांडव, कुंजाम माइंस में 11 करोड़ से अधिक की 27 गाड़िया फूंकी, कर्मचारियों को बंधक बना कर पीटा,पढ़िए पूरी वारदात The prime….

गुमला द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : छत्तीसगढ़ से लगे झारखंड के गुमला जिले में नक्सलियों ने शुक्रवार रात जम कर उत्पात मचाया और बड़ी वारदात को अंजाम दिया, ताजा मामला बिशुनपुर जनपद के कुंजाम माइंस का है जहाँ भाकपा माओवादियों ने जमकर तांडव मचाया इस दौरान नक्सलियों ने 27 गाड़ियों को जला कर रखा कर दिया. जिसमे लगभग 11 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों के साथ मारपीट नक्सलियों ने की. जिसमे तीन लोगों को तीन गंभीर चोट लगी है.

घटना के संबंध में चश्मदीद सुपरवाइजर रामप्रवेश सिंह ने बताया कि डेढ़ घंटे तक नक्सलियों ने बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर रखा. ओर फिर चार ड्राम डीजल, मोबिल से सभी 27 गाड़ियों को आग लगा दिया. जबकि माइंस में 50 से अधिक गाड़ी खड़ी थी. कई गाड़ी आंशिक रूप से जली है. वहीं 27 गाड़ी पूरी तरह जल गया है. बताया जा रहा है कि वर्दीधारी नक्सली करीब 50 की संख्या में माइंस को घेरे रखा था और झारखंड के इतिहास में नक्सलियों का किसी माइंस में यह सबसे बड़ा हमला है और इतनी बड़ी संख्या में पहली बार गाड़ियों को जलाया गया है.

नक्सलियों ने माइंस में जगह-जगह पोस्टर भी चिपकाए है. जिसमें कुजाम पुलिस चौकी बंद करने, एनकेसीपीएल, बीकेबी, जीओ मैक्स आदि ग्रुपों को भी बंद करते हुए बॉक्साइट के नाम पर पेड़ काटने पर रोक लगाने की चेतावनी दी है.के साथ पर्यावरण संरक्षण व माइंस क्षेत्र में विकास करने के लिए कहा गया है.

वही बताया जा रहा है 12 घटे के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची जबकि घटना शुक्रवार शाम 7.30 बजे की थी इस दौरान कर्मचारियों को किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली,

 

 

Rashifal