ताजा खबरें

नक्सलियों की फिर नापाक हरकत, किया आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल जवानों ने एक आईईडी बरामद भी कर लिया है।

रायपुर: नारायणपुर, जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहांनक्सलियोंने आईईडी ब्लास्ट किया है। घटना में एक जवान घायल हो गया है। वहीं जवानों ने एक आईईडी बरामद भी कर लिया है। घटना की पुष्टि जिले के एसपी ने कर दी है।

विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी,24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी,,

धर्म संस्कृति : AKS की महत्वाकांक्षी पर्यावरण जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ,अर्चना गोस्वामी की सुरीली स्वर का शहर में बिखरा जादू,जुटी ऐतेहासिक भीड़,व्यवस्था बनाएं रखने पुलिस और स्वयंसेवकों ने बहाया पसीना,,

Rashifal