ताजा खबरें

नक्सलियों की फिर नापाक हरकत, किया आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल जवानों ने एक आईईडी बरामद भी कर लिया है।

रायपुर: नारायणपुर, जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहांनक्सलियोंने आईईडी ब्लास्ट किया है। घटना में एक जवान घायल हो गया है। वहीं जवानों ने एक आईईडी बरामद भी कर लिया है। घटना की पुष्टि जिले के एसपी ने कर दी है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर वन शहीदों को दी श्रद्धांजलि,मुख्यमंत्री ने वन शहीदों की स्मृति में वन शहीद स्मारक का किया अनावरण,वन शहीदों की स्मृति में दो मिनट का रखा गया मौन,

Rashifal