ताजा खबरें

नक्सलियों ने पर्चा फेंक कर दी ऐसी घोषणा,एलर्ट में सुरक्षा बल

रायपुर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगा कर 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने की घोषणा की है। कांकेर जिले के अंतागढ़ से चारगांव जाने वाले मार्ग पर लगे हुए बैनर और पोस्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। शहीदी सप्ताह में नक्सली साल भर के दौरान मारे गए नक्सलियों को याद करते है। इस दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों पर बड़े हमले कर नुकसान पहुचाने की फिराक भी नक्सली संगठन रहते है। मंगलवार को आईटीबीपी की रोड ओपनिंग पार्टी पर घात लगाए कर किये गए हमले की घटना और मुखबिरी के सन्देह में 7 युवकों की हत्या के मामले को भी नक्सली संगठनों के शहीदी सप्ताह से जोड़ कर देखा जा रहा है। सुरक्षा बलों का मानना है कि कोरोनाकाल में संक्रमण से हुए संगठन के बड़े नेताओं की हुई मौत और आत्म समर्पण की घटनाओं के बाद शहीदी सप्ताह के दौरान बड़ी घटनाओ को अंजाम दे सकते हैं। इसे देखते हुए पुलिस और सुरक्षा बल एलर्ट पर हैं।

Corona live

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आवासहीन परिवारों को मकान निर्माण के लिए 2044 करोड़ रूपए की राशि का किया ऑनलाईन अंतरण,पीएम आवास योजना में शिकायत मिली तो सीधे कलेक्टर के ऊपर होगी कार्रवाई: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा: श्रमवीरों के लिए अन्नपूर्णा दाल भात केन्द्र और बच्चों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा योजना होगी प्रारंभ,मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में की घोषणा

विशेष लेख :प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्रीय पोषण अभियान बना जन आंदोलन,राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है पोषण माह अभियान,पोषण अभियान से महिलाओं और बच्चों के आहार और व्यवहार में आ रहा सकारात्मक बदलाव,राज्य के 52 हजार से अधिक आंगनबाड़ियों में चल रहा है पोषण अभियान,

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना,प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी,मुख्यमंत्री निवास में आयोजित भगवान विश्वकर्मा के हवन-पूजन में हुए शामिल

Rashifal