ताजा खबरें

जशपुर एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय के NCC कैडेटों ने साइकिल रैली निकालकर किया एड्स के प्रति आम जन को जागरूक,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : एनसीसी कैडेटों द्वारा एड्स एड्स जागरूकता रैली शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर के एनसीसी के छात्र सैनिकों द्वारा 28 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल विनय कुमार मल्होत्रा के निर्देशानुसार आज एड्स जागरूकता साइकल रैली का आयोजन किया ।

Breaking Jashpur :  विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राईवेट लिमिटेड के नाम से संचालित चिटफंड कंपनी के संचालक युवराज मालाकार निवासी इन्दौर (म.प्र.) को जिला जेल बलौदाबाजार से प्रोडक्षन वारंट में प्राप्त कर सिटी कोतवाली जशपुर ने किया गिरफ्तार,

छात्र सैनिकों के इस रैली को झंडा दिखाकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित महाविद्यालय से रवाना किया । रैली मुख्य मार्ग से रक्षित पुलिस लाइन, जैन मंदिर, बस स्टैंड ,महाराजा चौक ,सन्ना रोड ,करबला रोड ,होते हुए महाविद्यालय परिसर में रैली समाप्त हुआ । मार्ग में छात्र सैनिकों ने एड्स के विरोध गगनचुंबी नारा लगाकर आम नागरिकों को एडस के तरफ अपना ध्यान आकर्षित किया।
रैली का नेतृत्व एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट आनंद राम पैकरा द्वारा किया गया छात्र सैनिकों की उत्साह वर्धन डॉ एके श्रीवास्तव ने किया।

Prime Breaking : परिवार परामर्ष केन्द्र सिटी कोतवाली जशपुर में सदस्य/काउंसलर की उपस्थिति में बैठक आयोजित,

Rashifal