ताजा खबरें

कुख्यात माओवादी नक्सली सुरजन ने ओडिसा में किया सरेंडर

रायपुर, द प्राइम न्यूज। छत्तीसगढ़ और ओडिसा पुलिस के लिए बीते 10 साल से सिर दर्द साबित हो रहा कुख्यात नक्सली एतु कोरसा उर्फ सुरजन उर्फ अमित ने रविवार को ओडिसा के बलांगीर के एसपी कार्यालय में आत्म समर्पण कर दिया। भाकपा माओवादी के कालाहांडी कंधमाल,बऊद,और नयागढ़ डिवीजन का एरिया कमेटी सदस्य के रूप में सक्रिय था। आत्म समर्पित नक्सली छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मानकेला गांव का निवासी है। सुरजन 2012 में नक्सली नेता दिनेश के सम्पर्क में आया और उसके बहकावे में आ कर वह नक्सली संगठन में शामिल हो गया था। सुरजन के आत्म समर्पण से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। इन दिनों मारे गए साथियों के याद में उत्पात मचाने की मंसूबा बनाए नक्सलियों को लगातार झटके लग रहे हैं। छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने और दबाव में आकर नक्सलियों के आत्म समर्पण की घटनाएं लगातार हो रही है। रविवार को ही छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराने में सफलता पाई है। इससे पहले कोरोना की चपेट में आ कर भी नक्सलियों के किसी बड़े नेताओं की मौत हो चुकी है।

विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी,24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी,,

धर्म संस्कृति : AKS की महत्वाकांक्षी पर्यावरण जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ,अर्चना गोस्वामी की सुरीली स्वर का शहर में बिखरा जादू,जुटी ऐतेहासिक भीड़,व्यवस्था बनाएं रखने पुलिस और स्वयंसेवकों ने बहाया पसीना,,

Rashifal