ताजा खबरें

अब प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ नहीं होगा अन्याय,मिलेगी हर जरूरी सुविधा : विनय भगत

Advertisements
Advertisements

जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। बगीचा ब्लाक के ग्राम जुरूडाँड़ में मदर मेरी क्लब युवा संघ के तत्वाधान में पहली बार आयोजित फुटबॉल मैच के समापन समारोह में विधायक विनय कुमार भगत शामिल हुए। इस दस दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में तीस टीमें शामिल हुई। फाइनल मैच दरी टोली और जुरूडाड के बीच खेला गया।समापन समारोह में शरीक होने पहुँचे विधायक विनय भगत का गाजे बाजे एवम फूल मालाओं के साथ ग्रामीणों ने स्वागत किया। फाइनल मैच में दर्रीटोली और जुरूडाँड़ के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मैच के पहले हाफ में दोनो टीमों के खिलाड़ी कोई स्कोर नहीं कर सके।मैच के दूसरे हाफ में दोनो टीम बराबर रही ।इस मैच में खिलाड़ियों को स्कोर करने का मौका मिला पर मैच टाइम के अंदर स्कोर करने में नाकाम रहे। फायनल मैच में पेनल्टी शूट के द्वारा निर्णय लिया गया।जिसमे दरी टोली की टीम विजय रही और दूसरे नंबर पर जुरुडाड की टीम रही । समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए विनय भगत ने कहा कि विगत कई वर्षों से प्रतिभावान और उभरते खिलाड़ियों का उपेक्षा किया गया किंतु अब मैं खिलाड़ियों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा।

Advertisements

यही कारण है की मेरे द्वारा खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य के लिए 5 करोड़ 44 लाख रुपए का राष्ट्रीय स्तर का हॉकी इंडोर स्टेडियम का निर्माण जशपुर में किया गया है।जो बहुत जल्द खिलाड़ियों के लिए समर्पित किया जाएगा।जिससे हमारे खिलाड़ी जशपुर जिले का नाम रोशन पूरे भारत में कर सकेंगे। उक्त मैच के समापन अवसर पर विधायक विनय भगत जशपुर के द्वारा एक एक हजार रुपए दोनो टीमों को इनाम के रूप में दिया गया।तीसरे नंबर की टीम को भी एक हजार रुपए दिया गया।स्वागत करने वाली महिलाओं के समूह को भी इनाम स्वरूप नगद राशि के रूप में एक एक हजार रुपए दिया गया।वही आयोजन समिति के पहल की विधायक विनय भगत ने सराहना की। उन्होंने समय समय पर ऐसे आयोजन कराते रहने की अपील करते हुए,आयोजन समिति को भी एक हजार रुपए का नगद इनाम दिया ।इस अवसर पर जनपद पंचायत बगीचा के उपाध्यक्ष सुरेश जैन ,विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश सिन्हा,जनपद सदस्य रोजलिया तिर्की,जनपद सभापति रामजी राम,सरपंच पिरई मेरी तिग्गा ,ब्लॉक अध्यक्ष बगीचा रामेश्वर गुप्ता ,ब्लॉक अध्यक्ष शहर सूरज चौरसिया,ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर ग्रामीण मनमोहन भगत ,एल्डरमैन अमन सिंह ,ब्लॉक उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता ,मंगल पांडे, ब्लॉक महामंत्री सतीश गुप्ता,दीपक भगत,प्रतीक सिंह,के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal