ताजा खबरें

आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने पुलिस ने की आबकारी एक्ट की ताबड़तोड कार्यवाही,आदर्श आचार संहिता से अब तक कुल 45 मामलों में 49 आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही,

Advertisements
Advertisements

 

पुलिस अधीक्षक सरगुजा विजय अग्रवाल के निर्देशन पर सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के मद्देनजर शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने हेतु आबकारी एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही जा रही है, आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के उपरांत दिनांक 16/03/2024 से 22/03/2024 तक सार्वजनिक स्थानों पर पीने वालों एवं उपद्रव फैलाने एवं शराब का सेवन करने हेतु सुविधा उपलब्ध कराने के मामलों में आबकारी एक्ट की धारा 36(च), 36(च)(1) एवं 36(क) के तहत् 45 मामलों में 49 आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही की गई है, जिससे असामाजिक तत्वों के विरूद्व दहशत का माहौल और आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम की जा सकेगी।

Advertisements

सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए प्रतिदिन आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की जा रही है, दिनांक 22/03/2024 को जिला अन्तर्गत थाना कोतवाली, लखनपुर और गांधीनगर में 04-04 प्रकरण, थाना मणीपुर और दरिमा में 02-02 प्रकरण और थाना लुण्ड्रा में 01 प्रकरण में आबकारी एक्ट के विरूद्व कार्यवाही की गई, कुल 17 मामलों में 19 आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही की गई है।

सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण शांति एवं भयमुक्त वातावरण बनाये रखने हेतु आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal