
रायपुर महेंद्र नामदेव द प्राइम न्यूज नेटवर्क। फर्जी जाति प्रमाण पत्र के बूते सरकारी ओहदे पर बैठे हुए अफसरों व कर्मचारियों के लंबित मामलों की सुनवाई में तेजी आ सकती है। मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से राजभवन में सौजन्य मुलाकात के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की है।
उन्होंने इस तरह के लंबित प्रकरणों की सुनवाई में तेजी लाने की जरूरत बताई है। मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने शाल और प्रतीक चिन्ह देकर मुख्यमंत्री बघेल को सम्मानित किया। इस दौरान सुश्री उइके ने प्रदेश में कोरोना से निबटने के लिए के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए आभार जताया। साथ राज्यपाल को साड़ी भेंट कर सम्मानित किया।
इस औपचारिक मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को अनुसूचित क्षेत्रो में नगर पंचायतो के गठन के सम्बंध में सुझाव देते हुए आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रो में उद्योगों की स्थापना,चंदूलाल चंद्राकार चिकित्सा महाविद्यालय के सम्बंध में चर्चा की।
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उच्च शिक्षा विभाग की समन्वय समिति और आदिवासी मन्त्रणा समिति की बैठक जल्द बुलाने का सुझाव दिया है।
