भितघरा में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कलश यात्रा में उमड़ा भीड़,क्षेत्र हुआ भगवामय।

Picture of Mohit Prakash

Mohit Prakash

SHARE:

The prime news : बगीचा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भितघरा में नवनिर्मित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के कलश यात्रा मे राजपरिवार के प्रबल प्रताप सिंह जूदेव एवं उनकी धर्मपत्नी हिना सिंह जूदेव भी मौजूद रही,

नवनिर्मित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में क्षेत्र के हजारों सनातन बन्धु भगवा वस्त्र धारण कर भितघरा पहुंचे।वहीं कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में आयोजक सफल भी हो गए।नवनिर्मित मंदिर में अब नियमित एक सप्ताह तक का शिव पुराण कथा का आयोजन वृंदावन मथुरा के महाराज रामलखन शर्मा के द्वारा किया जाएगा।

 

इस दौरान हजारों की संख्या मे शिव भक्तों ने अपने सिर पर कलश लेकर नदी घाट पर वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ जलभरी करते हुए यज्ञ मंडप मे लाकर स्थापित किया l कलश यात्रा मे शामिल हुए श्रद्धालुओं के हर हर महादेव की मंगलध्वनि और जयकारा से पूरा वातावरण गूंज उठा।इस पुण्य कार्यक्रम के लिए क्षेत्र वासियों एवं गुप्ता परिवार का हृदय की गहराइयों से आभार एवं धन्यवाद

Mohit Prakash
Author: Mohit Prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,