Breaking News
POLICE : यातायात पुलिस जशपुर द्वारा एन एच 43 मेंआम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति किया जा रहा है जागरूक,CG Breaking : अत्यावश्यक सेवा संधारण को देखते हुए शासन ने पटवारियों के कार्य करने से इंकार किये जाने का किया प्रतिषेध,छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया गया आदेशतेज रफ्तार कार की चपेट में आया सायकिल सवार, घटना स्थल पर ही हुई मौत, सरगांव पुलिस ने कार चालक को लिया हिरासत में, कर रही कार्यवाही,CRIME VIDEO : लाखों के सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी करने वाले तीन आरोपियों को बिरेझर पुलिस ने किया गिरफ्तार, CG CRIME : दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा,Police : यातायात पुलिस के द्वारा शहर में चलने वाले ऑटो वाहनों के दस्तावेज की गई जांच,साथ ही स्वास्थ्य शिविर लगा कर ऑटो चालकों का कराया स्वास्थ्य परीक्षण,,,समाजसेवी हनुमान प्रसाद जैन को श्रद्वाजंलि देने छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से पहुंचें अतिथि,अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर इकाई में पदस्थ 2 आरक्षक अपने पद से सेवानिवृत्त हुये, प्रभारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू (भा.पु.से.) द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई,Police mungeli : जिले में पुलिस सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए चला रही जागरूकता अभियान, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत साढ़े 3 सो से अधिक लोगों पर 1 लाख रुपये से अधिक की चालानी कार्यवाही,CG CRIME : मारपीट कर 50 हजार की लूट करने वाले दो आरोपियों को 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम सहित घटना में प्रयुक्त स्कूटी जप्त,,,

प्रधानमंत्री आवास के विरोध में चल रहे राजनीति पर संसदीय सचिव मिंज ने कहा जनता को गुमराह कर रही भाजपा।

 

जशपुर: विधायक ने मितानीन समूह को बैठक एवं अन्य कार्यक्रम करने के लिए अपने मद से 6:50 लाख रुपये स्वीकृति दे कर सामुदायिक भवन का फीता काट उदघाटन कर बड़ी सौगात दी है। मितानिन समूह के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा नाच गान करते हुए भव्य स्वागत किया।

 

 

 

 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यू.डी. मिंज विधायक एवं संसदीय सचिव ने कहा कि आप लोग महिला सशक्तिरण को लेकर एक बहुत बड़ी ताकत हैं । यूडी मिंज विधायक ने कहा कि हमारी कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी इंद्राआवास के लिए बजट 90 प्रतिशत केंद्र की सरकार देती थी एवं 10 प्रतिशत राज्य सरकार का होता था पर केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद केंद्र सरकार से 60 प्रतिशत एवं 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार की होती है ,विकास खण्ड :- फरसाबहार में 7300 परिवारो का प्रधानमंत्री आवास का काम लगातार काम चालू है वही कई परिवार के आवास के पैसा डल चुकें हैं । अभी हमारे भुपेश एवं कांग्रेस की सरकार ने आवास के लिए 800 करोड़ रुपये दी है जिसका जुलाई माह से पैसे मिलना चालू हो गया है भगोरा ग्राम पंचायत में 168 परिवारो की प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए थे। जिसमें कई पूरा हो चुके कई के भुगतान डल चुके हैं । विधायक मिंज ने कहा कि कांग्रेस ने सभी योजनोंओ की शुरुआत की है , पर जब से भाजपा की केंद्र में सरकार आई है तब से लोगों को गुमराह एवं देश को बेचने में भाजपा तुली है हमारी सरकार ने जो चुनाव के समय 36 में से 32 वादे हमारी छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्ण कर दी है बाकी चार घोषणा भी जल्द पूर्ण कर दिए जाएंगे । जब कांग्रेस की केंद्र में सरकार थी तब धरती में आने से धरती में समा जाने तक कि योजना केंद्र में कांग्रेस की सरकार की बनाई हुई है न कि भाजपा की 108 भी कांग्रेस की देन है । अभी कांग्रेस की सरकार ने कई योजना ले कर आई है जो कि आप सभो के लिए कल्याणकारी है राजीव गांधी किसान न्याय योजना सहित सूखबासु परिवार के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजना को विस्तार से बतलाए कार्यक्रम में विशेष रूप से निरंजन ताम्रकार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, नवीना पैंकरा जिला पंचायत सदस्य, विष्णु कुलदीप जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती शिला चौहान जनपद सदस्य ,श्रीमती अगाथा तिग्गा ,नबोर केकेरकेट्टा ,सरोज सिंह,गणेश साय,विनय भगत सीएमएचओ, सहित कई कार्यकर्ता सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।

CG Breaking : अत्यावश्यक सेवा संधारण को देखते हुए शासन ने पटवारियों के कार्य करने से इंकार किये जाने का किया प्रतिषेध,छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया गया आदेश

अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर इकाई में पदस्थ 2 आरक्षक अपने पद से सेवानिवृत्त हुये, प्रभारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू (भा.पु.से.) द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई,

Rashifal

error: Content is protected !!