ताजा खबरें

प्रधानमंत्री के भाषण पर CM भूपेश ने कहा- BJP के नेता नाना का सरनेम लिखा करें।

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद के दोनों सदनों में दिये गये भाषण पर जमकर पलटवार किया है। सीएम बघेल ने भाजपा नेताओं को नाना के सरनेम लगाने की भी सलाह दी है।

 

 

अभनपुर विधानसभा में भेंट-मुलाकात के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने जो कहा है कि नाना का सरनेम लगाने में शर्म आती है। अब भाजपा के साथियों से कहना चाहता हूं कि अब दादा का सरनेम लगाने की जगह नाना का सरनेम लिखा करें, क्योंकि यह प्रधानमंत्री जी ने कहा है। इसलिए भाजपा के तमाम नेता अपने नाना का सरनेम लिखा करें, दादा का सरनेम न लिखें।

 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री का भाषण बहुत अच्छा था। वे सीना ठोक-ठोककर कह रहे थे कि वे कितनों पर भारी हैं। वे सचमुच सब पर भारी होते अगर अडानी के बारे में भी बोल दिया होता। अभी तो लग रहा है कि एक अडानी पूरे सत्ता पक्ष पर भारी है। इसकी वजह से सत्ता पक्ष के लोग उसपर एक शब्द नहीं बोल पा रहे हैं। नितिन गडकरी को छोड़कर सभी टेबल थपथपा रहे थे।

 

 

विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी,24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी,,

धर्म संस्कृति : AKS की महत्वाकांक्षी पर्यावरण जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ,अर्चना गोस्वामी की सुरीली स्वर का शहर में बिखरा जादू,जुटी ऐतेहासिक भीड़,व्यवस्था बनाएं रखने पुलिस और स्वयंसेवकों ने बहाया पसीना,,

Rashifal