रायपुर: भाजपा के छत्तीसगढ़ सहप्रभारी नितिन नबीन की छत्तीसगढ़िया वाद की बात हम नहीं करते हम भारतीयता वाद की बात करते है। मूर्ति लगाने से कुछ नहीं होगा वाले बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ भारत से बाहर है क्या और प्रदेश का अपना-अपना एक गौरव है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी का मूर्ति लगाया गया है। सभी जिला मुख्यालयों में यह मूर्ति लगाईं जाएगी। हम लोग छत्तीसगढ़ महतारी को मां के रूप में देखते है। उन्ही का नारा भी लगते है और उनकी पूजा भी करते है। यह तो छत्तीसगढ़ है और भारत माता की दुलोरिन बेटी है। जिस तरह भारत का सम्मान करते है, हमें भारतीय होने का गौरव है। भारत माता हम सब की माता है उसी प्रकार से छत्तीसगढ़ भी हम सब की माता है।
छत्तीसगढ़ी संस्कृति बढ़ने पर बीजेपी को हो रही तकलीफ
सीएम बघेल ने कहा भाजपा छत्तीसगढ़ का विरोध करते है तो यह लोग छत्तीसगढ़ के लोगों का विरोध कर रहे है। भाजपा 15 साल सरकार में रहे लेकिन कभी छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ाने के लिए कभी कोई काम नहीं किए। आज देखिए छत्तीसगढ़ में 42 जनजातियां निवास करते हैं कभी उनकी सुध नहीं ली है। और आज हम अपनी संस्कृति को बढ़ा रहे हैं तो इनको तकलीफ हो रही है।
विदेशी कलाकार बोल रहे है छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया
सीएम भूपेश ने कहा यह दरअसल 15 साल में छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किए है, शोषण किए हैं। अब जब लोग जाग गए है, अपना अधिकार समझ गए है, छत्तीसगढ़ की संस्कृति विश्व पटल में सामने आ रहा है सारे कलाकार बोल रहे हैं छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया तो इनको तकलीफ हो रही है।
