जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। रविवार को पुलिस कार्यालय में जिले के सभी थान और चौकी के प्रधान आरक्षक लेखकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आायोजित किया गया। कार्यशाला में उपस्थित कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक जशपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी जशपुर द्वारा उपयोगी मार्गदर्शन दिया गया। कार्याशाला में उपस्थित कर्मचारियों को थाना/चौकी में संधारित जरायम पंजी, मुतजरर मुलाहिजा पंजी, जप्ती माल पंजी, निगरानी बदमाश पंजी, सस्पेक्ट पंजी, अल्फाबेटिकल रजिस्टर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए रजिस्टरों के रख-रखाव तथा संधारण के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। थाना/चौकी में उपस्थित आगन्तुकों से शालीनता से व्यवहार किये जाने, सायबर अपराध से संबंधित मामलों में अपराध विवेचना के संबंध में सायबर सेल पुलिस कार्यालय जशपुर से आवश्यक मार्गदर्शन लिया जाकर विवेचना कार्यवाही करने निर्देश दिया गया। संपत्ति के निराकरण, दस्तावेजों के नष्टीकरण एवं सीसीटीवी के रख-रखाव के सबंध में दिशा निर्देश दिया गया। कार्यशाला में एसपी विजय अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री उनैजा खातून अंसारी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार सहित जिले के सभी थाना/चौकी के प्रधान आरक्षक लेखक उपस्थित थे।