ताजा खबरें

स्थानीय भाषाओं के अन्तर्सम्बन्ध विषय पर राजभाषा आयोग का एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। सोमवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग, रायपुर ने जशपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय छत्तीसगढ़ी भाषा और अन्य भाषा और बोलियां का अन्तरसबध । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विनय भगत तथा अध्यक्षता की श्रीमती कल्पना लकड़ा, विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर महादेव कावरे तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के एस मंडावी थे। कार्यक्रम के उद्घाटन के पश्चात् प्रथम सत्र में विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि आयोग को धन्यवाद, जिन्होंने इसके लिए जशपुर को चुना।छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास एवं संरक्षण में मैं अपना योगदान दूंगा। प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ विजय रक्षित ने भाषायी विकास के क्रम को रेखांकित किया तथा अनेक उदाहरण के माध्यम से अपनी बात को रखें। वक्ताओं के रूप में डॉ सतीश देशपांडे, बसंत बुनकर ने भी अपने विचारों को साझा किया। छत्तीसगढ़ राज्यभाषा आयोग के सचिव डॉ अनिल कुमार भतपहरे ने अतिथियों एवं प्रमुख वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आज के इस आयोजन में कांसाबेल महाविद्यालय में कार्यरत डॉ कुसुम माधुरी के पुस्तक का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला प्रभारी मुकेश कुमार, राजेंद्र प्रेमी का महत्वपूर्ण योगदान रहा

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal