जशपुरनगर:- सरकार गठन के एक वर्ष पूरे होने पर स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुरनगर में दिनांक 12 दिसम्बर 2024 गुरुवार को कई प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। सुशासन पर पेंटिंग, पोस्टर और फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिसमें छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया। महतारी वंदन योजना, कृषक उन्नति योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग उन्नयन, प्रधानमंत्री आवास योजना, एक पेड़ माँ के नाम, बिलासपुर से वायुयान सेवा, जल जीवन मिशन, कटघोरा से डोंगरगढ़ रेल मार्ग, तेंदूपत्ता संग्रहण 5500 रुपये करने जैसी सरकार की जनहितकारी योजनाओं गतिविधियों से जोड़ते हुए पेंटिंग और पोस्टर बनाये। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने शासन की योजनाओं गतिविधियों से जुड़े संवाद के साथ किसान, महिला, वृक्ष, डॉक्टर, जल की बूंद, जनजातीय संस्कृति आदि का अभिनय करते हुए अपनी प्रस्तुति दी। कुछ विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, बिरसा मुंडा, डॉ. भीमराव अंबेडकर बनकर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्रों की वेश भूषा और उनके संवाद में शासन की योजनाओं के समावेश ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता को जीवंत कर दिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा कार्यालय, जशपुर के सहायक संचालक श्री देवकांत द्विवेदी ने छात्रों के द्वारा बनाये गए पोस्टर, पेंटिंग और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों की वेशभूषा और संवाद कौशल की सराहना की । पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से जुड़े प्रसंग छात्रों के साथ साझा करते हुए श्री द्विवेदी ने छात्रों को निरन्तर सीखने और अपने स्तर में सुधार के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा जशपुर श्री विनय कुमार सिन्हा ने छात्रों की प्रस्तुति की प्रशंसा की। श्री सिन्हा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी आपकी उम्र सीखने और पढ़ाई करने की है। आप पूरे मनोयोग से इसमें लग जाएं, और अपना सर्वश्रेष्ठ करें, यही सच्ची देशसेवा है।
पेंटिंग प्रतियोगिता में आशीष भगत, कक्षा 7वीं प्रथम, नीरज लकड़ा कक्षा 8 वीं द्वितीय, चन्दन साय कक्षा 6 वीं तृतीय; पोस्टर प्रतियोगिता में आयुष भगत कक्षा 12वीं प्रथम, प्रेमसागर कक्षा 11वीं द्वितीय, रोशन पैंकरा कक्षा 11 वीं तृतीय; फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में नोजय नागदेव कक्षा 7वीं प्रथम, प्रिंस लकड़ा कक्षा 8 वीं और पवन मांझी कक्षा 8वीं द्वितीय, अमन खलखो कक्षा 7 वीं तृतीय; फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में आशीष भगत कक्षा 11वीं प्रथम, विनोद राम कक्षा 11वीं और दिनेश नाग कक्षा 12 वीं द्वितीय, शिवा लहरे कक्षा 10 वीं और अमिश कुमार कक्षा 12 वीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी को मुख्य अतिथि श्री देवकांत द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि श्री विनय कुमार सिन्हा और प्राचार्य श्री खान वक्कारुज्जमां खां ने पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती ग्लोरिया लकड़ा ने आभार व्यक्त किया। श्रीमती श्वेता दुबे व्याख्याता ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शाला के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने अपना सक्रिय योगदान दिया।