ऑपरेशन आघात: जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 200 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त

जशपुर, 12 मार्च 2025: आगामी होली और रमजान के मद्देनजर जशपुर पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध सख्त अभियान छेड़ दिया है। ऑपरेशन आघात के तहत जिले के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने विशेष छापेमारी कर बड़ी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में 200 लीटर से अधिक कच्ची महुआ शराब जब्त की गई, जबकि 2000 किलो महुआ पास को नष्ट कर दिया गया।

एक साथ कई इलाकों में छापेमारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अनिल कुमार सोनी के मार्गदर्शन में यह विशेष अभियान चलाया गया। एसडीओपी चंद्रशेखर परमा के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आशीष तिवारी और 25 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम ने डीपा टोली, तेली टोली, टंकी टोली, गाढ़ा टोली, बरटोली, बस स्टैंड के पीछे मस्जिद पारा और रक्षित कॉलोनी में एक साथ दबिश दी।

चार आरोपी गिरफ्तार

इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन महिलाओं और एक पुरुष को अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

  1. मंजूसा बाई (49 वर्ष) – निवासी रक्षित कॉलोनी, जशपुर।
  2. अनिता बाई (40 वर्ष) – निवासी बिरसा मुंडा चौक, जशपुर।
  3. पार्वती बाई (52 वर्ष) – निवासी बरटोली, जशपुर।
  4. जीतू यादव (30 वर्ष) – निवासी कोडसा, थाना रायडीह, जिला गुमला (वर्तमान में गाढ़ा टोली, जशपुर)।

अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी

पुलिस ने मस्जिद पारा इलाके में छुपाकर रखे गए 2000 किलो महुआ पास को भी बरामद कर नष्ट कर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अनिल कुमार सोनी ने आम नागरिकों से अपील की है कि होली के दौरान नशापान से बचें और शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, परिवहन या भंडारण में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही, त्योहार के दौरान असामाजिक तत्वों और हुड़दंगियों पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। जशपुर पुलिस द्वारा जिलेभर में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal