Breaking News
POLICE : यातायात पुलिस जशपुर द्वारा एन एच 43 मेंआम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति किया जा रहा है जागरूक,CG Breaking : अत्यावश्यक सेवा संधारण को देखते हुए शासन ने पटवारियों के कार्य करने से इंकार किये जाने का किया प्रतिषेध,छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया गया आदेशतेज रफ्तार कार की चपेट में आया सायकिल सवार, घटना स्थल पर ही हुई मौत, सरगांव पुलिस ने कार चालक को लिया हिरासत में, कर रही कार्यवाही,CRIME VIDEO : लाखों के सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी करने वाले तीन आरोपियों को बिरेझर पुलिस ने किया गिरफ्तार, CG CRIME : दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा,Police : यातायात पुलिस के द्वारा शहर में चलने वाले ऑटो वाहनों के दस्तावेज की गई जांच,साथ ही स्वास्थ्य शिविर लगा कर ऑटो चालकों का कराया स्वास्थ्य परीक्षण,,,समाजसेवी हनुमान प्रसाद जैन को श्रद्वाजंलि देने छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से पहुंचें अतिथि,अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर इकाई में पदस्थ 2 आरक्षक अपने पद से सेवानिवृत्त हुये, प्रभारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू (भा.पु.से.) द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई,Police mungeli : जिले में पुलिस सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए चला रही जागरूकता अभियान, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत साढ़े 3 सो से अधिक लोगों पर 1 लाख रुपये से अधिक की चालानी कार्यवाही,CG CRIME : मारपीट कर 50 हजार की लूट करने वाले दो आरोपियों को 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम सहित घटना में प्रयुक्त स्कूटी जप्त,,,

आयोजन:भारत स्काउट्स व गाइड्स संघ की हुई उनमुखीकरण कार्यशाला, बताए पंजीयन के नियम।

जशपुर: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ जशपुर के द्वारा स्काउटर-गाइडर के लिए ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।

 

 

इस कार्यशाला का शुभारंम जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी सहा. संचालक – श्रीमती सरोज खलखो, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एमजेडयू सिद्दकी,संयुक्त सचिव सरीन राज, विशेष रूप से उपस्थित नई दुनिया के जिला प्रतिनिधि रविंद्र थवाइत, क्रन्तिकारी सन्देश के ब्यूरो चीफ सुनील सिन्हा,स्काउट के जिला संगठन आयुक्त्त टूमनू गोसाई,जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती प्रीति सुधा किस्पोट्टा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट फादर आनंद तिर्की, स्काउटर मास्टर अभिषेक नागिया, प्रदीप यादव, षाड़गी सर वि.खण्ड सचिव वाघव, श्रीमती सुमन, एवं विकासखंड के शिक्षक शिक्षिकाऐं उपस्थित रहे.

 

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने कहा कि विकासखंड के प्रत्येक विद्यालयों में स्काउटिंग गाइडिंग की गतिविधियां अनिवार्यता एवं सुचारु रूप से चलाया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने समस्त स्काउटर, गाइडर को यूनिफॉर्म खरीदने, पहनने व बैठकों में अनिवार्य रूप से यूनिफाॅर्म में ही उपस्थित होने के निर्देश दिए।वि. खंड शिक्षा अधिकारी आदरणीय एम जेडीयू सिद्धकी सर ने स्काउट /गाइड की फायदे से शिक्षको को अवगत कराया और बताया कि कैसे अपना और बच्चों का ब्यक्तित्व विकास करें l सहायक संचालक श्रीमती सरोज खलखो मैडम ने स्काउटिंग कि विभिन्न गतिविधियों से शिक्षकों को अवगत कराया और कहा कि बच्चों को कैसे हम राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय प्रोग्राम में शामिल करें l

 

संयुक्त सचिव सरीन राज ने कहा कि ऐसे समस्त विद्यालय जहां स्काउट गाइड प्रभारी अप्रशिक्षित है वहां के प्रभारी सक्रिय रूप से विद्यालय में स्काउटिंग की गतिविधियों को धरातल पर दिखाऐ उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से जिले में स्काउटिंग गतिविधि मजबूत होगी और जशपुर का नाम होगा

 

कार्यशाला की भूमिका पर जिला संगठन आयुक्त टूमन गोसाईं ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक शाला द्वारा कब बुलबुल, स्काउट गाइड बच्चों का पंजीयन पूर्ण रूप से निशुल्क है,साथ ही इनके द्वारा चार्टर, वारंट,दल पंजीयन,OYMS की जानकारी दी गयी । डीओसी प्रीति सुधा किसपोट्टा ने प्रवेश पाठ्यक्रम स्काउटिंग की प्रारंभिक जानकारी, सेल्यूट, बाए हाथ मिलाना, ताली बजाना, गाइड यूनिफार्म आदि की जानकारी दी गई।

 

फादर आनंद तिर्की ने स्काउट के द्वारा बच्चों के सोपान क्रम, यूनिफॉर्म, स्काउटर- गाइडर के प्रगति सोपान राज्यपाल, राष्ट्रपति अवार्ड की जानकारी प्रदान की गई। उनके द्वारा लॉग बुक, दक्षता पदक, बैज परीक्षक आदि की जानकारी प्रदान की गई।

 

इस कार्यशाला में वि.खण्ड के सभी सक्रिय शिक्षक साथियों से स्काऊंटिंग के विषय में चर्चा-परिचर्चा किया गया ।

कार्यशाला का मुख्य विषय इस का ये था कि सभी स्काउट मास्टर / गाइड कैप्टन,स्काउट और गाइड के बेसिक गतिविधियों को जान सकें, और स्कूलों, मे दल का संचालन कर पायेंl कार्यशाला में बताया गया कि जिले के सभी शासकीय / अशासकीय स्कूलों में स्काउटिंग की गतिविधियों का संचालन

प्रत्येक शनिवार एक कालखण्ड रखा जाये l प्रथम सोपान का आयोजन स्कूल स्तर पर किया जाये तथा द्वितीय सोपान एवं तृतीय सोपान हेतु स्काउटर / गाइडर की सूची उपलब्ध किया जाये l विद्यालय में स्काउट गाइड गणवेश उपलब्ध कराना,वर्ष 2021-22 एवं 2022- 23 का अंशदान राशि जमा करना ,विद्यालय में प्रशिक्षित स्काउटर गाइडर शिक्षकों की जानकारी ‘विद्यालय में चार्टर उपलब्ध नहीं है तो दल पंजीयन कार्य भरकर जमा करना आदि

विषयो पर चर्चा की गईं.

CG Breaking : अत्यावश्यक सेवा संधारण को देखते हुए शासन ने पटवारियों के कार्य करने से इंकार किये जाने का किया प्रतिषेध,छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया गया आदेश

अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर इकाई में पदस्थ 2 आरक्षक अपने पद से सेवानिवृत्त हुये, प्रभारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू (भा.पु.से.) द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई,

Rashifal

error: Content is protected !!