Paddy confiscated : अवैध धान के कारोबारियों में हड़कंप, प्रशासन की लगातार कार्यवाही में एक हफ्ते में 600 बोरो से अधिक धान किया जप्त, पढ़िए कब कहाँ कैसे जप्त हुआ अवैध धान…

 

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी चालू होने के साथ ही अवैध धान के कारोबारि (बिचोलिये ) सक्रिय हो जाते हैं लेकिन प्रशासन की कारवाही ने इन अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा रखा है जिले के बगीचा एसडीएम की सक्रियता के कारण बीते 1 सप्ताह के अंदर 600 बोरियों से अधिक धान को जप्त किया गया है इस क्रम में बगीचा की एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने द प्राइम न्यूज़ को बताया कि बीते 1 सप्ताह के अंदर बगीचा एवं कांसाबेल में अलग-अलग जगहों पर छापा मार कार्यवाही कर गोडाउन एवं मालवाहक वाहन से अवैध धन को जप्त किया गया है जिसे धान खरीदी केंद्रों में खपाने के लिए किसी अन्य जगह से लाया गया था, उन्होंने बताया कि 8 जनवरी को कलेक्टर रितेश अग्रवाल के निर्देश पर तहसीलदार अविनाश चौहान द्वारा ग्राम महादेवदण्ड में आकाश गुप्ता पिता विजय गुप्ता के घर में अवैध धान होने की सूचना मिलने पर कार्यवाही करते हुए 500 बोरी से अधिक अवैध धान जप्त किया गया

उन्होंने बताया कि इसे पहले 5 जनवरी को ग्राम मरोल में मनधर यादव के यहाँ भी अवैध धान होने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 32 बोरी अवैध धान जब्त किया गया इसी प्रकार 31 दिसम्बर को सूचना मिली कि दो मालवाहक पिकअप वाहन लावारिस हालात में धान खरीदी केंद्र रखा है, जो किसी बिचोलिये का था, दोनों पिकअप को जप्त करते हुए 152 बोरा धान जप्त किया गया है।
बाहर हाल बगीचा एसडीएम के निर्देशन पर 1 सप्ताह में हुई इन कार्यवाहीयो से बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Rashifal