ताजा खबरें

पागल आशिक ने किया प्यार का इजहार,प्रेमिका ने कहा ना,तो आशिक ने कर दी ऐसाी घटना?

 

गुमला द प्राइम न्यूज नेटवर्क। युवती द्वारा प्रेम प्रस्ताव ठुकराएं जाने से गुस्से में आए आशिक ने अपनी प्रेमिका और उसकी मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर,दिया। हमले में मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हुए है। उन्हें इलाज के लिए गुमला के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला गुमला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटाम के आश्रित गांव कीत की है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया हैं जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। गुमला के कीता गांव निवासी पुन्नू उरांव अपने ही गांव की सीमा कुमारी (18 वर्ष) से प्यार करता है. पुन्नू ने अपने प्यार का इजहार सीमा से किया है. परंतु सीमा ने पुन्नू के प्यार को ठुकरा दी. सीमा ने पुन्नू को कही थी कि वह उससे प्यार नहीं करती. अपने घर की मर्जी से ही कहीं शादी करेगी. इसी आवेश में आकर मंगलवार को पुन्नू टांगी लेकर सीमा के घर पहुंच गया. पुन्नू ने सीमा से पूछा कि तुम मुझसे प्यार करती हो या नहीं. जब सीमा ने इंकार कर दी तो पुन्नू ने उसके चेहरे पर टांगी से वार कर दिया. जिससे सीमा के चेहरा में कट गया है. बेटी सीमा पर हमला होता देख जब मां बिसनी देवी (42) बचाने आयी तो पुन्नू ने उसपर भी टांगी से हमला कर दिया. जिससे मां बेटी घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. घटना को अंजाम देने के बाद पुन्नू फरार हो गया। गुमला थाना के थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित लोगों का ब्यान लेकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. पुलिस शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।

Corona live

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आवासहीन परिवारों को मकान निर्माण के लिए 2044 करोड़ रूपए की राशि का किया ऑनलाईन अंतरण,पीएम आवास योजना में शिकायत मिली तो सीधे कलेक्टर के ऊपर होगी कार्रवाई: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा: श्रमवीरों के लिए अन्नपूर्णा दाल भात केन्द्र और बच्चों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा योजना होगी प्रारंभ,मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में की घोषणा

विशेष लेख :प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्रीय पोषण अभियान बना जन आंदोलन,राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है पोषण माह अभियान,पोषण अभियान से महिलाओं और बच्चों के आहार और व्यवहार में आ रहा सकारात्मक बदलाव,राज्य के 52 हजार से अधिक आंगनबाड़ियों में चल रहा है पोषण अभियान,

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना,प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी,मुख्यमंत्री निवास में आयोजित भगवान विश्वकर्मा के हवन-पूजन में हुए शामिल

Rashifal