भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए 5 नामों का पैनल – अरुण साव भाजपा चुनाव समिति की बैठक सम्पन्न।

SHARE:

रायपुर: भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन प्रक्रिया के तहत आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश जी की उपस्थिति में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन हेतु रामविचार नेताम, शिवरतन शर्मा, संतोष पांडेय तथा श्रीमती रंजना साहू की सदस्यता वाली 4 सदस्यीय टीम बनाई थी। जिसने भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में अन्य लोगों से मुलाकात कर बातचीत की। जिसमें 17 नाम सामने आए। सभी नामों पर विचार करके आज हम 5 नामों का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति को भेज रहे हैं।

भाजपा चुनाव समिति की बैठक में राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिव प्रकाश जी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, महामंत्री संगठन पवन साय, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, सरोज पांडेय, रामविचार नेताम, संतोष पांडेय, शिवरतन शर्मा, मोहन मंडावी, गौरीशंकर अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, पुन्नूलाल मोहिले, केदार कश्यप, ओपी चौधरी, विजय शर्मा उपस्थित रहे।

Mohit Prakash
Author: Mohit Prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,