संसदीय सचिव नें झरिया यादव समाज के नव सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं नव सांस्कृतिक भवन का भूमि पूजन

Police trust campaign : विश्वास अभियान के तहत् जिले भर में पुलिस लगा रही विश्वास की चौपाल, जिले के 210 ग्रामों में ग्राम रक्षा समिति का किया गया गठन,चलित थाना एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के साथ ग्रामीणों को अभिव्यक्ति ऐप ,विभिन्न कानूनों के संबंध में किया जा रहा है जागरूक,

जशपुर संसदीय सचिव यू.डी. मिंज द्वारा कुनकुरी विकासखंड क़े खारीझरिया में झरिया यादव समाज के नव सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं नव सांस्कृतिक भवन का भूमि पूजन किया गया.

https://theprimenews24.com/good-news-jashpur-police-is-running-nasha-se-azadi-pakhwada-campaign-across-the-district-making-people-aware-about-the-ill-effects-of-drugs-drugs-taking-action-against-drug-addi/

इस अवसर पर बीडीसी ममता बारीक, खारीझरिया सरपंच सरिता एक्का, विधानसभा अध्यक्ष सन्तोष पिंटू यादव सहित झरिया यादव समाज के प्रमुख नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने कहा कि समाज क़े लोग शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले और लोगों को दिलाएं हमारी सरकार प्राथमिकता में गाँव गरीब और किसान क़े लिए काम कर रही हैं. विकास का एक खाका खींचा हुआ हैं उस रास्ते पर चलकर समाज क़े अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचा रही हैं.इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनता को माननीय मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल जी की प्रदेश मे चल रही योजनाओ को ग्रामीणोंजनो को अवगत कराया!

Rashifal